
देना चाहता हूँ.
Hindi me iT का मुख्य उद्देश्य आधुनिक तकनीक , इन्टरनेट , mobile , कंप्यूटर साइंस तथा iT( information technology ) आदि को हिंदी में आसान व सरल भाषा में उपलब्ध करना है . लोगों में हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करना है. हमारी मातृभाषा हिंदी कहीं दब के ना रह जाये इसलिए हमने Hindi me iT website का निर्माण kiya है ,लोगों को हिंदी भाषा से जोड़ना है .
मैं बुलंदशहर(उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूँ, और शुरुआत से ही मेरी हिंदी भाषा में रूचि है. मैं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से MCA (Master Computer Application) कर रहा हूँ. Hindi me IT मेरी एक पार्ट टाइम वेबसाइट है. मेरा एक ही उद्देश्य है की मैं आधुनिक तकनीक , इन्टरनेट , mobile , कंप्यूटर साइंस , tech news, technical product रिव्यु एसे technical प्रोडक्ट जो आपके काम आये तथा iT( information technology ) आदि को हिंदी में अच्छी जानकारी उपलब्ध करना है .
दोस्तों आपके जीवन में खुशियां भरने का Hindi me iT का हमेशा प्रयास रहता है और आगे भी रहेगा.
धन्यवाद.