आज हम software testing के tutorial में एक बहुत महत्वपूर्ण topic basic terms in use software testing in hindi, Terms plan in hindi, Test plan document, Test Case in hindi और More software testing terms in hindiको अच्छे से जानेंगे . तो चलिये शुरू करते है . hello दोस्तों आपका Hindi me iT में बहुत – बहुत अभिनन्दन है .
last topic में हमने testing principles के बारे में पढ़ा था. इस topic में हम पढने वाले है basic terms जो की software testing में use की जाती हैं.
Terms plan in hindi
- Item to be tested :- इसमें हम ये decide करते हैं की हमको कोन से item को test करना हैं.
- Levels of tested:- इसमें हमको decide करना हैं की हमको testing किस level पर करनी हैं.
- Sequence of testing:- इसमें हमको ये देखना हैं कैसे sequence maintain करना हैं.
- Test strategy to be applied to test each item:- इसमें हमको ये देखना होता हैं की हमको कोन -सी test strategy apply करनी हैं.
- Describe to the environment:- इसमें हमको ये देखना हैं software किस environment में test करना हैं.
Test plan document
- The scope
- Approach
- Resources
- Schedule
- Features to be tested
- task planning
- Task environment
इनको भी पढ़े –
- software engineering characteristics in hindi
- vector and raster scan display in computer graphics (in Hindi)
Test Case in hindi
test case बहुत ही जरुरी terminology होती हैं . हमारे testing field में. test case में हम basically से सब note करते हैं. हमें क्या input देना है system को उससे हमें क्या output मिलता हैं.उसकी precondition क्या है, उसके expect result क्या होंगे ये सारी information हम document में लिखते हैं और document को text case कहते हैं.
test case एक starting point होता हैं. जहाँ ये text execution start होता हैं और कुछ input value add करने के बाद हमे पता चलजाता हैं. की हम जो output expect कर रहे हैं वो सही में आ रहा हैं की नहीं.
Test case parameter
ये बो चीज हैं जो एक test case में हम use करते हैं. हर test case में ये use करना जरुरी नहीं होता हैं. जो basic information हैं वही use करते हैं.
- Typical test case parameters
- Test case ID
- Test scenario
- Test case Description
- Test Steps
- Prerequisite
- Test Data
- Expected result
- Test Parameter
- Actual Result
- Environment information
- Comments
Test Data
test data वो data हैं जो use होता हैं test execute के लिये.
test data precise and exhaustive होना चाहिए जिससे defects uncover हो जाते हैं सारे.
Test Ware
test ware एक टर्म हैं जो use होता हैं वो सारे चीज ले लिये जो test के लिये use होती हैं.
Test Script
test script एक set of instruction हैं जो flow करते हैं जो हम testing perform करेंगे system पर test script को commonly test case ही कहते हैं.
Test Log
test log में हम देखते हैं कौन से test case पास हुये है. कौन से fail हुये है. उनको हम एक जगह पर record करके रखते है ताकि हम उनको easily देख सकते हर test case के बाद हर log को update करते हैं.
Test level
- Unit Test :- सबसे पहले हम unit test करेंगे. छोटे-छोटे test को हम unit test कहते हैं.इसमें हम component को test करेंगे.
- Incretion :- जिसमें हम group of component को test करेंगे.
- System test :- यहाँ पर हम system को apply करेंगे यहाँ हम ये देख ते हैं जो particular जो application हैं क्या वह system के साथ चल पायेगी.
Acceptance test
अगर पूरा system अच्छे से चल रहा है तो उसे कहते हैं acceptance.
Test Summary
अगर हमने कोई test case perform किया हैं और उसके बाद हमको जो भी result मिले हम test summary के form में बनाते हैं. जिसे हम test summary कहते हैं. इसके अंदर सारा record होता हैं . जैसे हमने क्या input किये थे उसका क्या output आया था, क्या हमको actual result मिले the और क्या expected result था .
अगर आप requirement के base पर testing करते हैं तो test report में कितना coverage हुआ requirement अनुसार वो maintenance करते हैं.
More software testing terms in hindi
what is bug in hindi
कोई programming error के कारण अगर कोई functionality हमको expected output नहीं दे रही हैं use bug कहते हैं.
अगर कोई website calculation हो रही हैं और उसका calculation 2*2 = 10 दे रहा हैं तो इसका मतलब coding के logic में developer ने गलती की हैं. इसलिए output जो हैं वो expected नही मिल रहा हैं. इसे हम bug बोलते हैं.
what is Error
expected output और actual output के difference को हम error कहते हैं.
इन्सान से होने वाली गलती को error होती हैं.
example : cab application का
cab में जो billing होता हैं. billing के time पर आपने देखा होगा उसके अंदर wait charge होते हैं. कितना wait करने पर कितना charge लगेगा. इसमें functionality तो work कर रही हैं. लेकिन जिस तरीके से functionality को work करना था उस तरीके से नहीं कर रही हैं. ये एक Error हैं.
failure
software अपनी क्षमता के अनुसार function न करे तो उसे failure कहते हैं.
example:- AC का काम Cooling करना हैं. लेकिन cooling न करे सिर्फ हवा दे रहा हैं तो ये failure हैं.
Defect
अगर हमको costumer के अनुसार output न मिले तो use Defect कहते हैं. और जाने के लिए click करें.
इनको भी पढ़े –
- 7 software testing principles (in Hindi) | हिंदी में
- SDLC ( software development life cycle) kya hai (in Hindi)
- Introduction of software Engineering in hindi
आशा करता हूँ आपको topic basic terms in use software testing in hindi, Terms plan in hindi, Test plan document, Test Case in hindi और More software testing terms in hindi समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद