Cloud computing Benefits risk and limitations in hindi

इस आर्टिकल में हम cloud computing benefits and limitation in hindi , risk of cloud computing, Main components of cloud infrastructure और types of cloud Environment in hindi को पढेंगे .  तो चलिये शुरू करते है hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिन्दन है .

पहले cloud computing के benefits जान लेते है .

Cloud Computing benefits in hindi

  1. Access application over the internet

इसका मतलब है . अगर आपकी application cloud पर है तो  आप अपनी application को कही से  और किसी भी time भी access कर सकते हो internet द्वारा .

जैसे :-Email आप कंही से  भी access कर सकते है  .

Characteristics of cloud computing in hindi tutorial

2. Manipulation and Configuration of the application online any time

अगर आपकी application online है किसी cloud पर तो आप use कभी भी मैनीपुलेशन एंड कॉन्फ़िगरेशन कर सकती है . आपनी जरूरत के अनुसार .

3. No installation required

इसमें किसी भी software को install की आवश्कता नही होती आप उसे  सीधा internet पर use कर सकते है .

जैसे :- Email को आप internet के द्वारा सीधा access कर सकते है .

4 . paas (platform as a service )

platform as a service का  simple सा काम online development and deployment tool provide कराता है . इसमें आपको कोई भी software install की जरुरत नही होती है .

5 . On demand self service 

on demand self service का मतलब किसी भी user को जितने resource की आवश्यकता होती है . उतने ही resource provide होते है .

6 . cost effective 

cloud के resource cost effective होते है .  क्यूकि आपको जितने resource की जरूरत होगी आप उतना ही use करते है .

7. More Reliable 

more reliable का मतलब है की हम cloud पर भरोसा कर सकते है. क्यूकि इसकी service , data ,privacy( काफी हद तक सही है लेकिन पूरी तरह से secure नही है ) एंड भी feature हमको मलते है .

8.Efficient load balancing

efficient load balancing का मलतब आसान  शब्दों में अगर आपने आपनी  कोई website होस्ट की है किसी भी cloud पर . जब आपने website  होस्ट की  उस time आपकी website पर 2 हजार visitor एक दिन में आते थे . लेकिन आज आपकी website पर 5 हजार visitor आ रहे है. तो cloud इसे समाल लेगा काफी हद तक .

इनको भी पढ़े 

Risk of cloud computing in hindi

  • आपका data जो cloud पर store है उसमे c होता है इसे कोई गलत person use ना करले
  • cloud पर अपना data secure करने के लिये किस method का use करे जिससे हमारा data secure रह सके .
  • जब हम अपना data को cloud पर store करते है . तो हमको ये  पता नही चलता की हमारा data कहाँ store हो  रहा है . ये risk होता है .

working-model-for-cloud-computing-in-hindi-

Limitation cloud computing in hind

cloud को use करने कुछ limitation है .  उनको एक – एक करके जानते है .

  1. Availability of service :- जितनी भी cloud की service है वह सब internet के द्वारा ही access होती है . अगर आपके पास internet नही है तो आप cloud की service access नही कर सकते . ये cloud की सबसे बड़ी limitation है .
  2. Data lock- in :-  shifting of  large valium of data form one platform to other अर्थात software as a service जो होता है .वह आपकी service को interoperate के लिये possible बनता है .तो जो shifting होती है data और application की form one platform to the another is a challenge for the cloud provider also. इस तहर से data जो है वो move कर रहा है एक जगह से दूसरी जगह जो की large data होता है .
  3. Data segregation :- it is the isolation of data each user अर्थात cloud पर बहुत से लोग होते है जो data store करते है . उन सब के data को कैसे अगल रखना है . ये बहुत बड़ा challenge है .
  4. Scaling Resources :- जब आप suddenly demand करते है अपनी resource की तो ऐसे case में जो cloud provider एक दम से आपकी resource increase नही कर सकता है . तो ये भी एक limitation है .
  5. Location of data :- cloud user को अपना data cloud पर किस location  store करना है . ये cloud user के लिये बहुत बड़ा challenge है .
  6. Deletion of data :-  cloud user आपना data delete हुआ remove करना चाहते है . लेकिन cloud provider ऐसा नही करते वह data को migrate करते है .
  7. Recovery and backup 

इनको भी पढ़े 

Main components of cloud infrastructure

  1. Front end interface for end user:- front end पर user कैसे interact करेगा आपकी cloud service को  .
  2. management for handling network resource:- cloud service की जो network resource है उनको hand कौन करेगा कैसे करेगा ये देखना होता है .
  3. storage for virtual machine :- user cloud पर virtual machine बनाते है . उनको store करना होता है .
  4. Constant storage tool working in virtual machine
  5. Monitoring tool :- monitoring करना होता है की कितने network resource use हो रहे है . ज्यादा resource को scale करना है या नही करना है उसके लिये इसमें five main component होते है .

1 front -end

2 management

3 storage

4 storage tool

5 Monitoring tool

types of cloud Environment in hindi

  1. End user has idea about cloud complexity:- cloud user कोई idea नही होता की cloud कैसे configure   है . उसकी resource कैसे configure है .
  2. cloud service provider who has control cloud environment :- cloud provider के पास user का पूरा control होता है . उसको किसी resource देनी है आपने user को . click

इनको भी पढ़े 

आशा  करता हूँ आपको  cloud computing benefits and limitation in hindi , risk of cloud computing, Main components of cloud infrastructure और types of cloud Environment in hindi समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद

Related Posts

Leave a Comment