इस आर्टिकल में हम cloud computing benefits and limitation in hindi , risk of cloud computing, Main components of cloud infrastructure और types of cloud Environment in hindi को पढेंगे . तो चलिये शुरू करते है hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिन्दन है .
पहले cloud computing के benefits जान लेते है .
Cloud Computing benefits in hindi
-
Access application over the internet
इसका मतलब है . अगर आपकी application cloud पर है तो आप अपनी application को कही से और किसी भी time भी access कर सकते हो internet द्वारा .
जैसे :-Email आप कंही से भी access कर सकते है .
2. Manipulation and Configuration of the application online any time
अगर आपकी application online है किसी cloud पर तो आप use कभी भी मैनीपुलेशन एंड कॉन्फ़िगरेशन कर सकती है . आपनी जरूरत के अनुसार .
3. No installation required
इसमें किसी भी software को install की आवश्कता नही होती आप उसे सीधा internet पर use कर सकते है .
जैसे :- Email को आप internet के द्वारा सीधा access कर सकते है .
4 . paas (platform as a service )
platform as a service का simple सा काम online development and deployment tool provide कराता है . इसमें आपको कोई भी software install की जरुरत नही होती है .
5 . On demand self service
on demand self service का मतलब किसी भी user को जितने resource की आवश्यकता होती है . उतने ही resource provide होते है .
6 . cost effective
cloud के resource cost effective होते है . क्यूकि आपको जितने resource की जरूरत होगी आप उतना ही use करते है .
7. More Reliable
more reliable का मतलब है की हम cloud पर भरोसा कर सकते है. क्यूकि इसकी service , data ,privacy( काफी हद तक सही है लेकिन पूरी तरह से secure नही है ) एंड भी feature हमको मलते है .
8.Efficient load balancing
efficient load balancing का मलतब आसान शब्दों में अगर आपने आपनी कोई website होस्ट की है किसी भी cloud पर . जब आपने website होस्ट की उस time आपकी website पर 2 हजार visitor एक दिन में आते थे . लेकिन आज आपकी website पर 5 हजार visitor आ रहे है. तो cloud इसे समाल लेगा काफी हद तक .
इनको भी पढ़े
- Characteristics of cloud computing in hindi tutorial
- working model cloud computing in hindi |
- software engineering characteristics in hindi
Risk of cloud computing in hindi
- आपका data जो cloud पर store है उसमे c होता है इसे कोई गलत person use ना करले
- cloud पर अपना data secure करने के लिये किस method का use करे जिससे हमारा data secure रह सके .
- जब हम अपना data को cloud पर store करते है . तो हमको ये पता नही चलता की हमारा data कहाँ store हो रहा है . ये risk होता है .
Limitation cloud computing in hind
cloud को use करने कुछ limitation है . उनको एक – एक करके जानते है .
- Availability of service :- जितनी भी cloud की service है वह सब internet के द्वारा ही access होती है . अगर आपके पास internet नही है तो आप cloud की service access नही कर सकते . ये cloud की सबसे बड़ी limitation है .
- Data lock- in :- shifting of large valium of data form one platform to other अर्थात software as a service जो होता है .वह आपकी service को interoperate के लिये possible बनता है .तो जो shifting होती है data और application की form one platform to the another is a challenge for the cloud provider also. इस तहर से data जो है वो move कर रहा है एक जगह से दूसरी जगह जो की large data होता है .
- Data segregation :- it is the isolation of data each user अर्थात cloud पर बहुत से लोग होते है जो data store करते है . उन सब के data को कैसे अगल रखना है . ये बहुत बड़ा challenge है .
- Scaling Resources :- जब आप suddenly demand करते है अपनी resource की तो ऐसे case में जो cloud provider एक दम से आपकी resource increase नही कर सकता है . तो ये भी एक limitation है .
- Location of data :- cloud user को अपना data cloud पर किस location store करना है . ये cloud user के लिये बहुत बड़ा challenge है .
- Deletion of data :- cloud user आपना data delete हुआ remove करना चाहते है . लेकिन cloud provider ऐसा नही करते वह data को migrate करते है .
- Recovery and backup
इनको भी पढ़े
- Big data architecture in hindi | big data आर्किटेक्चर क्या है
- type of big data in hindi | big data के प्रकार हिंदी में
- what is computer graphics tutorial in hindi
Main components of cloud infrastructure
- Front end interface for end user:- front end पर user कैसे interact करेगा आपकी cloud service को .
- management for handling network resource:- cloud service की जो network resource है उनको hand कौन करेगा कैसे करेगा ये देखना होता है .
- storage for virtual machine :- user cloud पर virtual machine बनाते है . उनको store करना होता है .
- Constant storage tool working in virtual machine
- Monitoring tool :- monitoring करना होता है की कितने network resource use हो रहे है . ज्यादा resource को scale करना है या नही करना है उसके लिये इसमें five main component होते है .
1 front -end
2 management
3 storage
4 storage tool
5 Monitoring tool
types of cloud Environment in hindi
- End user has idea about cloud complexity:- cloud user कोई idea नही होता की cloud कैसे configure है . उसकी resource कैसे configure है .
- cloud service provider who has control cloud environment :- cloud provider के पास user का पूरा control होता है . उसको किसी resource देनी है आपने user को . click
इनको भी पढ़े
- What is software testing
- SDLC ( software development life cycle)
- what is pixel in hindi ?|
- what is big data tutorial in hindi
आशा करता हूँ आपको cloud computing benefits and limitation in hindi , risk of cloud computing, Main components of cloud infrastructure और types of cloud Environment in hindi समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद