Computer Graphics Flat-Panel Display in hindi

आज हम computer graphics का एक बहुत महत्वपूर्ण topic Computer Graphics Flat-Panel Display in hindi , Flat-Panel display basically  दो प्रकार की होती हैं, what is plasma panel display in Hindi और Flat-Panel display Advantage in hindi, Flat-Panel display disadvantage in hindi को अच्छे से पढेंगे और इसके एक – एक पॉइंट को detailed से जानगे. तो चलिये शुरू करते. hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिनन्दन है .

Computer Graphics Flat-Panel Display in hindi

The Flat-Panel display एक ऐसी display जिसका use करने पर CRT display कि तुलना में इसमें वजन कम तथा बिजली की खपत कम होती हैं. इसलिए ये display CRT display से बेहतर मानी जाती हैं.

Flat-Panel Display का use आज कल बहुत अधिक हो रहा हैं.  ये display CRT display की तुलना में काफी thin होती हैं. जिसके कारण इसमें वजन बहुत कम होता हैं. इस display को FPD (flat panel display) भी कहा जाता हैं. इसका develop सन 1964 किया था. 

Computer Graphics Flat-Panel Display

Flat-Panel Display  में main technology LCD (liquid crystal display) और LED (light emitting diode) का use करके develop किया जाता हैं. इस technology से बनी display वजन और बिजली की खपत बहुत कम कर देती हैं तथा ये काफी thin होती हैं जिसके कारण इसका इस्तमाल बहुत किया जाता हैं. Flat-Panel Display develop होने से पहले सबसे अधिक CRT display का use किया जाता था जोकि वजन में काफी होते थे तथा बिजली की खपत भी अधिक होती थी. 

इस display के अंदर thin panel technology use किया जाता हैं. इस display का develop होने से पहले  CRT (cathode ray tube) का use किया जाता हैं.

Example: Small T.V. monitor, calculator, pocket video games, laptop और  computers.

इनको भी पढ़े

Flat-Panel display basically  दो प्रकार की होती हैं.

  1. Non-Emissive Display
  2. Emissive Display

1.Non-Emissive Display: 

ये devices होती है जो optical effects का प्रयोग सूर्य के प्रकाश (sunlight) या दूसरे source से आने वाले प्रकाश को graphics pattern में बदलने के लिए करती है.

The Non-Emissive displays basically एक ऐसी technology हैं जिसमें optical effects का use करके सूर्य का प्रकाश (sunlight) या किसी अन्य source के light (प्रकाश) को Graphics पैटर्न में change करता हैं. जिससे से display पर image बनती हैं. 

उदाहरण:- LCD (Liquid Crystal Device)

2. Emissive Display: 

ये display एक ऐसी technology use करती हैं जिसके कारण electrical energy (विधुत उर्जा) को light (प्रकाश) बदलती हैं. 

उदाहरण:- Plasma panel, LED आदि.

what is plasma panel display in Hindi

Plasma-Panels display को हम Gas-Discharge Display भी कहते हैं. क्योकि ये display में चमक  (luminescence) में ionized Gas का use करती हैं.  इसमें में light (प्रकाश ) की बहुत छोटी-सी array होती हैं. इस display का use मुख्य रूप से बड़ी display बनाने में किया जाता हैं लगभग 30 inch  से  अधिक की display में किया जाता हैं. इस display के मुख्य भाग इस प्रकार हैं. 

Cathode (कैथोड) :-

इस के अंदर बहुत महीन छोटे तारो का use किया जाता हैं. जो की gas cells को negative voltage भेजते हैं और साथ ही  voltage negative axis के साथ रखा जाता हैं

Anode (एनोड):- 

Anode के अंदर line wires होते हैं जो की महीन होते हैं. जो की positive voltage release करता हैं.

Fluorescent cells:-

इसके अंदर neon gas liquid फोरम में होती हैं जिसके छोटे-छोटे pockets बने होते हैं. जब भी इस neon gas liquid को voltage देते हैं तो ये light (प्रकाश ) उत्पन करता हैं. जो की स्कीन पर दिखाई देता हैं.

Glass Plates:

ये प्रकार का Glass plates हैं जो की (capacitor) की तहर काम करता हैं . इसको जब voltage भेजे जाते हैं तो ये Glass plates चमकने लगता हैं.

इसके अंदर horizontal और  vertical wire के बीच में अधिक अंदर होने पर gas की जो गति हैं वह धीमी हो जाती हैं .  voltage हैं वह 90 से 120 होने चहिये. 

Flat-Panel display Advantage in hindi

  1. High Resolution जिसके कारण अच्छी quality की image display पर बनती हैं.
  2. इस display की brightness अच्छी प्रदान करती हैं.
  3. इस display से बड़ी screen भी बना सकते हैं.
  4. flat-panel display का use करके display का wait कम किया जा सकता हैं.
  5. इस display में झिलमिलाहट नहीं होती हैं.
  6. ये display बिजल की खपात कम करती हैं.

Flat-Panel display disadvantage in hindi

  1. इस display बनाने में अधिक लागत आती हैं.
  2. इसकी life कम होती हैं. Read More…click..

इनको भी पढ़े

आशा  करता हूँ आपको Computer Graphics Flat-Panel Display in hindi , Flat-Panel display basically  दो प्रकार की होती हैं, what is plasma panel display in Hindi और Flat-Panel display Advantage in hindi, Flat-Panel display disadvantage in hindi समझ में गया होगा. अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे. अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request हैं. आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद

Related Posts

Leave a Comment