Data Types in C in Hindi | data type के प्रकार | data types क्या हैं 2022

इस आर्टिकल में  हम Data Types in C in Hindi | data type के प्रकार | data types क्या हैं 2022 के बारे में जानेंगे.  दोस्तों hindi me IT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.

Data Types in C in Hindi

Data types program में use किये use किये गये variable के types को specify करता हैं. और एक प्रोग्रामर या developer को इसे declare करना पड़ता हैं. की declare किया गया variable किस प्रकार का data store करेगा.

C programming language में कई प्रकार के data types होते हैं. और हर data types memory में अलग-अलग memory occupies करता हैं. यानी की एक variable का types declare करने पर प्रोग्रामर को ये पता चल जाता हैं की declare किया गया variable किस प्रकार का data store करेगा और कितनी memory लगा.

Data Types in C in Hindi

Types of data types in C in Hindi

C Programming Language में  generally तीन प्रकार के होते हैं.

  1. Primary Data Types/Basic data
  2. User Defined DataTypes
  3. Derived data types

what is Primary Data type in Hindi | primary Data types क्या होते हैं

primary data type का हिंदी meaning मूल ( प्राथमिक ) data type होगा. जो की memory में actual data को represent करत हैं. variable में store किया गया data की प्रकार का हैं कितनी memory लेगा ये सब बताने में help करता हैं एक developer की.

types of primary data type in Hindi | प्रिमारी data types के प्रकार

primary data type C programming language में निम्नलिखित होते हैं.

  1. Integer
  2. Character
  3. Floating Point
  4. Double Floating point
  5. Void

what is User Defined DataTypes in Hindi | user Defined DataTypes कौन से होते हैं

ऐसे data types जो user या developer के व्दारा defined किये जाते हैं उन्हें user Defined data types कहते हैं

user Defined data type क programming में निम्नलिखित होते हैं.

  1. Class
  2. Structure
  3. Union
  4. Enumeration
  5. Typedef defined DataType

What is Derived data types in c in Hindi | Derived data types क्या होते हैं.

वे data types जो प्रिमारीdata types की हेल्प्स से define किये जाता हैं. इन data types में हम एक variable में multiple value store कर सकते हैं.

  1. Function
  2. Array
  3. Pointers
  4. References

By reference by :- https://www.geeksforgeeks.org/data-types-in-c/

आशा  करता हूँ Data Types in C in Hindi | data type के प्रकार | data types क्या हैं 2022 आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद

FAQ प्रश्न

प्रश्न – Data Types in C in Hindi|

उत्तर – Data types program में use किये use किये गये variable के types को specify करता हैं. और एक प्रोग्रामर या developer को इसे declare करना पड़ता हैं. की declare किया गया variable किस प्रकार का data store करेगा.

Related Posts

Leave a Comment