आज हम cloud computing के tutorial एक बहुत जरुरी topic को जानेंगे Difference between Cloud Computing and Grid Computing in hindi, cloud Computing in hindi और Grid computing in hindi में एक बहुत महत्वपूर्ण को अच्छे से जानेंगे . तो चलिये शुरू करते है . hello दोस्तों आपका Hindi me iT में बहुत – बहुत अभिनन्दन है .
Cloud Computing in hindi
cloud computing एक एसी technology है जिसके द्वारा हम internet पर computing के resources जैसे- servers, storage, databases, and software आदि का client-server architecture का user बड़ी आसानी से use करता हैं .
cloud computing किसी कभी user के लिए cost की बचत , performance, data back up , security को बढाता हैं . जिससे cloud सभी organizations और user द्वारा use किया जाता हैं.
Grid Computing in hindi
cloud computing की इस technology distributed computing भी कहते हैं. Grid Computing एक प्रकार का Process architecture हैं जो किसी एक process को पूर्ण करने के लिये कई जगह से विभिन्न computer के resources जोड़ता हैं. cloud computing की Grid computing technology के द्वारा clusters computer बनाने के लिये Grid को समानांतर node में जोड़ा जाता हैं. ये सभी computer clusters अलग- अलग आकर के होते हैं . तथा किसी भी operation system पर आसानी से run हो जाते हैं.
Grid computing का मुख्य advantages यह की ये resources पर productivity लाता हैं. जिससे work को fast करता हैं.
इनको भी पढ़े
Characteristics of cloud computing in hindi tutorial
Difference between Cloud Computing and Grid Computing in hindi
Cloud Computing in hindi
- cloud computing client server architecture काम करता हैं.
- cloud computing की बहुत Scalability high होता हैं.
- cloud computing बहुत flexible होता हैं grid computing से.
- cloud computing जो हिता है वह centralized management system पर काम करता हैं.
- cloud computing का सारा control cloud service provider के पास होता हैं.
- cloud computing में user cloud की Iaas, PaaS, और SaaS. service का use करता हैं.
- Cloud Computing Service-oriented होता हैं.
- cloud computing मानक web protocols के द्वारा accessible हैं.
Grid Computing in hindi
- Grid computing distributed computing architecture. पर कम करता हैं.
- Grid computing की नार्मल Scalability होती हैं.
- grid computing कम flexible होता है cloud computing से.
- Grid computing जो हिता है वह centralized management system पर काम करता हैं.
- Grid computing का मालिक और managed organization के द्वारा किया जाता हैं.
- Grid computing में user distributed computing,distributed information और distributed pervasive का use करता हैं.
- Grid Computing Application-oriented होता हैं .
- Grid computing को middle ware के द्वारा accessible होता हैं.click
इनको भी पढ़े
- Cloud Computing Technologies in hindi
- Cloud Computing Architecture in Hindi
- Advantages and Disadvantages Of Cloud Computing in hindi
आशा करता हूँ आपको topic Difference between Cloud Computing and Grid Computing in hindi, cloud Computing in hindi और Grid computing in hindi समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद