Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम difference between java and javascript in hindi ( जावा और जावास्क्रिप्ट के बीच अंतर ) के बारे में पठेंगे. दोस्तों hindi me iT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.
java और javascript नाम एक same होने से लोगो को लगता हैं. ये दोनों एक ही चीज हैं ऐसा उन लोगों को लगता जो अभी-अभी IT फील्ड मेंआये हैं. लेकिन में आपको बता दूँ ये दोनों दोनों programming language विल्कुल अलग-अलग हैं. तो आज इन दोनों को सही समझेंगे ये कैसे अलग-अलग हैं.
पहले इन दोनों programming language की परिभाषा समझते हैं.
what is java programming language in Hindi | जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?
java programming language एक server side programming language हैं यानी की ये java user के browser में run न होकर किसी server पर run होती हैं. java को C++ का ही update version बोल सकते हैं.
java एक static programming language होती हैं. java programming language बहुत ही powerfull होने के साथ साथ secure भी. java एक Object Orientated Programming language हैं. किसी भी platform या operating system पर आसानी से run कर सकते हैं. यानी यह platform independent language हैं.
what is javaScrip programming language in Hindi | जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग भाषा क्या है?
javaScrip एक client site programming हैं यानी javaScrip client के browser में run की जा सकती हैं. javaScript का एक advance version भी है जिसे typeScript कहते हैं. javaScrip का use किसी web page को daynamic बनाने के लिए किया जाता हैं.
जावास्क्रिप्ट एक daynamic programming language हैं. यानी javascript server और client के बीच कनेक्शन स्थापित करती हैं.
difference between java and javascript in Hindi |जावा और जावास्क्रिप्ट के बीच अंतर
java और जावास्क्रिप्ट के बीच निम्न लिखित अंतर हैं.
No. | java | javaScript |
1. | java एक server side programming language हैं. | जबकि जावास्क्रिप्ट client side programming language हैं. |
2. | java एक compile language हैं. | JavaScript interpreted language हैं. |
3. |
JVM ( Java Virtual Machine ) में run होता हैं |
JavaScript को client के brower में run कर सकते हैं. |
4. | जावा के ऑब्जेक्ट class based होते हैं. | जावास्क्रिप्ट के prototype based हैं. |
5. | java static programming language हैं. | जावास्क्रिप्ट dynamic language है. |
6. | java programming language पूर्ण रूप से class based हैं. | जबकि जावास्क्रिप्ट programming language functional based भी हैं. |
7. | java platform independent language हैं | जब की javascript को client side पर run किया जाता हैं. |
8. | java एक programming language है. | javascript script type language हैं. |
9. | java OOP (Object-Oriented programming language ) हैं. | जावास्क्रिप्ट object based scripting language हैं. |
10. | java जवास्क्रित के देखे तो थोड़ी complex हैं. | जबकि जवास्क्रित थोड़ी आसन हैं. |
11. | java का program “.java” extension के साथ save किया जाता हैं | जावास्क्रिप्ट का program “.js” extension के साथ save किया जाता हैं |
By reference :- https://www.javatpoint.com/difference-between-java-and-javascript
आशा करता हूँ difference between java and javascript in hindi ( जावा और जावास्क्रिप्ट के बीच अंतर ) आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद
FAQ प्रश्न
प्रश्न – what is java programming language in Hindi | जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?
उत्तर – java programming language एक server side programming language हैं यानी की ये java user के browser में run न होकर किसी server पर run होती हैं. java को C++ का ही update version बोल सकते हैं.
प्रश्न – जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग भाषा क्या है?
उत्तर – java programming language एक server side programming language हैं यानी की ये java user के browser में run न होकर किसी server पर run होती हैं. java को C++ का ही update version बोल सकते हैं.
प्रश्न – जावा और जावास्क्रिप्ट के बीच अंतर
उत्तर – java एक server side programming language हैं. जबकि जावास्क्रिप्ट client side programming language हैं.