Display Processor in hindi in Computer Graphics

आज हम computer graphics का एक बहुत महत्वपूर्ण topic Display Processor in hindi in Computer Graphics, Display Processor convert के चार phase होते हैं, Dipplay Processor working in hindi और Display file memory in hidi को अच्छे से पढेंगे और इसके एक – एक पॉइंट को detailed से जानगे. तो चलिये शुरू करते. hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिनन्दन है .

Display Processor in hindi in  Computer Graphics

Display processor एक hardware होता हैं जो की interpreter का काम करता हैं. ये hardware Display Processor Code को image बदलता हैं. जिसके कारण display (screen) image दिखाई देने लगते हैं.

Display Processor मुख्य रूप से CPU ( central processing unit ) आये digital signal को image में convert करने का काम करता हैं.

Display Processor in hindi

Display Processor convert के चार phase होते हैं.

    1. Display File Memory
    2. Display controller
    3. Display Generator
    4. Display Console

Display file memory in hindi

Display File Memory काम मुख्यरूप से image को create करना होता हैं. तथा ये digital  graphic पहचान करने के लिए भी use किया जाता हैं.

इनको भी पढ़े

display controller 

display controller का काम basically display के सभी operation  को control करने का काम करता हैं. इसको हम video controller भी कह सकते हैं. ये display की तीन कम को समलता हैं. 

  1. display controller interrupt को handle करने में help करता हैं.
  2. ये timing perforation को manage करता हैं.
  3. ये  instruction को interpreted करने का काम भी करता हैं.

display generator 

display generator का use basically display में दो काम करने के लिए किया जाता हैं.

  1. display generator का use character को create करने में किया जाता हैं.
  2. ये curves को भी बनाता हैं. 

Display Console:

Display Console का काम CRT (cathode ray tube), light pen और keyboard तथा deflection system को contain करके रखता हैं.

raster scan system एक ऐसी technology हैं जो की कुछ processing units का combination हैं. जिसके अंदर control processing unit (CPU) तथा एक अलग प्रकार का processor होता हैं. जिसका काम Display Controller को control करता हैं.

Working: Display processor work कुछ इस प्रकार करता हैं.  जिसमें जो videos का output होता हैं वह एक circuitry create करता हैं जो की  horizontal और vertical drive signals बनाता हैं.  जिससे कारण monitor sweep क्र पता हैं. इसी दौरान स्क्रीन पर raster scans beam reflect करती हैं. Read More click

इनको भी पढ़े

आशा  करता हूँ  topic Display Processor in hindi in Computer Graphics, Display Processor convert के चार phase होते हैं, Dipplay Processor working in hindi और Display file memory in hidiआपको समझ में गया होगा. अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे. अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request हैं. आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद

Related Posts

Leave a Comment