इस आर्टिकल में हम How does C Programming Language Works in Hindi? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे काम करती है?. के बारे में जानेंगे. दोस्तों hindi me iT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.
C system programming language कैसे हैं?
C programming language का use system software बनाने के लिए किया जाता हैं. इसलिए इसे system programming language भी कहा जाता हैं. क्योकिं इसका use low-level programming के रूप में किया जाता हैं. जैसे- system के driver की programming C में ही की जाता हैं.
C programming का use आमतौर पर hardware devices, operating system , hardware आदि को बनाने में किया जाता हैं.
C एक structured programming language हैं
C programming language एक structured programming language हैं. क्योकिं इसके program को कई भागों या ब्लॉकों में तोडा जाता हैं. ताकि use आसानी से समझा जा सके.
C के अंदर में functional based programming करके program को अलग-अलग block में तोड़ दिया जाता हैं. जिसे समझान आसन होता हैं और उस functional based block को reuse करना भी आसान हो जाता हैं.
Example:
#include<stdio.h> void printName(); void main () { printf("Hello "); printValue(); } void printValue() { printf("Hindi me IT"); }
इस example में printValue() के function हैं.
output
Hello Hindi me IT
C mid-level programming language हैं.
C programming language को middle-level programming language हैं. क्योंकि low-level और high-level languages के feature को support करती हैं. इस लिया इसे middle-level programming language कहते हैं.
low-level language use कहा जाता हैं machine को समझना आसान होता हैं. लेकिन हमे समझना मुस्किल होता है. ये machine में तेज run होती हैं.
How does C Programming Language Works in Hindi? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे काम करती है.
C programming language compile based हैं. compiler एक compter program होता हैं. जो की high-level code को low-level यानी machine code में convert करता हैं. compile process होने के बाद. कई फाइल्स को मिलाकर एक file बनाता हैं. इस single file को run करता हैं.
Introduction to C Programming in Hindi | C प्रोग्रामिंग क्या हैं ?
By reference :- https://www.guru99.com/c-programming-language.html
आशा करता हूँ How does C Programming Language Works in Hindi? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे काम करती है? आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद
FAQ प्रश्न
प्रश्न – How does C Programming Language Works in Hindi? C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे काम करती है
उत्तर – C programming language compile based हैं. compiler एक compter program होता हैं. जो की high-level code को low-level यानी machine code में convert करता हैं. compile process होने के बाद. कई फाइल्स को मिलाकर एक file बनाता हैं. इस single file को run करता हैं.