How to work cloud computing in hindi |cloud computing कैसे कामकरता हैं

आज हम cloud computing के tutorial एक बहुत जरुरी topic How to work cloud computing in hindi |cloud computing कैसे काम करता हैं, public cloud in hindi, private cloud in hindi,  private cloud provider company और Hybrid cloud in hindi को जानेंगे में एक बहुत महत्वपूर्ण  को अच्छे से जानेंगे . तो चलिये शुरू करते है . hello दोस्तों आपका Hindi me iT में बहुत – बहुत अभिनन्दन है .

cloud computing in hindi कैसे काम करता हैं एक Example से समझते हैं

cloud  के work को समझने से पहले आप एक example समझे  मान लें कि आप एक बहुत बड़े company के मालिक हैं. आपकी सबसे पहले ये responsibilities होगी की आपकी company में कम करने वाले employees  के पास  सभी सही  software और hardware हैं . और अगर नहीं है तो  सभी के लिए computer खरीदना काफी मुस्किल होगा. आपको computer के साथ- साथ वे सभी software licenses के साथ चहिये. और आप जब भी कोई नया employee की hiring करते है तो आपको हर employee licenses के साथ सभी resource खरीदने होंगे. जिससे आपकी company बहुत खर्च आयेगा.

How to work cloud computing in hindi

इस प्रॉब्लम का solution करने के लिए आपके पास  एक विकल्प हो सकता हैं . आपको  प्रत्येक system  software खरीदेंगे की जगह , आपको केवल एक software  को load करने की आवश्यकता होगी. जो software load किया हैं उसे use करने के लिए employees को log-in  के द्वारा Web-based allow करेगा. तो use software के आपके सभी employees आपने-आपने log-in use कर सकते हैं. cloud जो हैं वह बहुत heavy software को भी आसानी से run कर देता हैं. जिससे आपके computer के resource free होते हैं और जो software(application) जादा heavy होते हैं वह नहीं चल पते हैं. जिससे user की hardware की requirement काफी कम हो जाती हैं. cloud use करने के लिए आपके पास system का cloud computing ,interface software, web,browser और एक internet connection होना चिहिये.

How to work cloud computing in hindi

How to work cloud computing in hindi |cloud computing कैसे काम करता हैं

cloud computing  basically  satellite networks  हैं जो की information एक स्थान से दुसरे स्थान शेयर करता हैं.  ये तो हम सब जानते ही हैं की हर एक cloud का एक host होता हैं. तथा जो होस्टिंग company हैं बहुत बड़े data को manage करती हैं. जो की प्रतेक user के लिए जरुरी security  प्रदान करती हैं.  cloud computing ऑनलाइन data को store तथा manage करने का अच्छी technology हैं.

public cloud in hindi

इसे हम पहले भी पढ़ चुके हैं public cloud का मतलब  system और service  जो  है वो public को accessible होती हैं . इसमें ऐसा नही की हम कुछ group people या organization को service enable करते है . इसमें general  public accessible  को दे दी जाती है . इसको कोई भी use कर सकता है .

  • public cloud service या system है . बहुत छोटी सी fee के साथ तथा free use कर सकते है . ये service के ऊपर depend की cloud किस प्रकार की service provide करते है .
  • कुछ ऐसी cloud company है जो public को free provide करते है.

जैसे google , amazon web service और Microsoft ये तीन company free cloud service provide कराती है.

इसमें different –   different service होती है . जो cloud provide करता है उनको free use कर सकते है . कोई भी user . तथा जो cloud को manage करता है use administer कहते है .

 

इनको भी पढ़े

advantage

public cloud की 6 महत्वपूर्ण advantage है .

  1. Reliability :- public cloud को आप कभी भी और कंही से भी use कर सकते हैं . बस आपके पास internet होना चाहिए .
  2. flexibility :- इसे use करना बहुत आसान होता है .
  3. location independent :- public cloud में आप कहाँ है इस बात पर निर्भर नही है . आप इसे कहीं से भी use कर सकते है .
  4. high Scalability :- high scalability का मतलब इस में आसानी से रेकुइरेमेंट के अनुसार resource improve हो जाते है .
  5. cost effective  :- public cloud बहुत cost effective होते है .
  6. utility style costing

disadvantage

public cloud का सबसे बड़ा disadvantage इसकी low security होती हैं .

  1. low security :- इसकी security low होती हैं . क्योंकि इसका access general  public को दे दिया जाता हैं .
  2. less customization :- अगर कोई cloud किसी organization को देखकर बनाया जाता है . तो उसे customization अधिक करते है compare to private cloud

private cloud in hindi 

in the system and service  are accessible only within organization.

private cloud को आसान शब्दों में समझे तो इसका मतलब इस cloud की service केवल किसी particular organization ही use कर सकती हैं .ये general के लिये accessible नही होता है .

ऐसा विल्कुल नही है की जो organization इसे access कर रहा है वही manage  करेगा . इसे कोई 3rd party person  भी manage कर सकता हैं .लेकिन cloud की service हैं वह केवल particular organization ही use कर सकता हैं .

 

private cloud provider company

Microsoft, VM ware , Elastra

Advantage 

private cloud का सबसे बड़ा advantage high security and  privacy  provide करना हैं .

  1. high security and privacy :- private cloud की high security and  privacy  provide करना हैं क्योंकि इसे  कुछ personal लोगो जो की किसी organization के under work कर रहे होते हैं . उनको ही accessible मिलता हैं .
  2. more control :- private cloud पर आपना खुद का control होता हैं .
  3. cost effective 
  4. improved and increase reliability 
  5. private cloud use only some people

इनको भी पढ़े

disadvantage 

  1. Area of operation is limited :- private cloud per area limited होती हैं .
  2. Price is more :- private cloud थोड़ा मेहगा होता हैं .
  3. scalability is limited :- आपका जो  cloud है उसमे जितनी resource है उतनी ही use कर सकता है .
  4. Skill people  is required :- अगर आप private cloud use करते है तो आपको आपने organization में cloud developer अलग से रखना होगा . जिससे थोड़ा मेहगा और हो जायेगा आपका cloud .

Hybrid cloud in hindi 

It is combination of  both public and private cloud.

hybrid cloud public और private दोनों से मिल कर बना हैं . hybrid cloud में जितनी भी non-critical activity use करते है उनको public cloud model और जितनी भी critical activity होती हैं  वे private cloud model से होती हैं .

 

advantage 

hybrid cloud model के advantage की बात करे तो इसमें private और public cloud दोनों के advantage को add कर सकते हैं

  • scalability
  • high security :-  इसकी high security होती है क्योंकि इसमें हम  critical activitis को private cloud से करते हैं . click
  • flexibility
  • low cost

आशा  करता हूँ आपको topic How to work cloud computing in hindi |cloud computing कैसे काम करता हैं, public cloud in hindi, private cloud in hindi,  private cloud provider company और Hybrid cloud in hindi समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद

Related Posts

Leave a Comment