आज हम computer graphics का एक बहुत महत्वपूर्ण topic Image Scanner kya hain in hindi (what is image Scanner in hindi), Drum Scanners in hindi, Flat bed Scanners in hindi, type of image scanner in hindi और Photo Scanner in hindi को अच्छे से पढेंगे और इसके एक – एक पॉइंट को detailed से जानगे. तो चलिये शुरू करते. hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिनन्दन है.
image Scanner के नाम से भी हम इसके बारे में कुछ-कुछ पता चल रहा हैं. जैसे की यह एक machine हैं. तो चलिये इसके बारे में सब कुछ जानते हैं.
Image Scanner kya hain in hindi
image scanner एक electronic machine हैं जो की एक input machine हैं. यानी की ये data को लेती हैं. वह data text, image हो सकता हैं जो किसी कागज पर होता हैं. किसी भी कागज के text या image को scan करने के लिए उसे machine के अंदर रखा जाता हैं. उसके बाद इस machine में कुछ command दी जाती हैं. जिससे ये machine कागज पर मोजूद data को electronic format में convert किया जाता हैं और ये electronic format computer की memory में इसी format में store हो जाता हैं.
किसी भी document को image Scanner करने के बाद उसे compute की memory में long time तक सुरक्षित रखा जा सकता हैं जो जरुरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सकता हैं. इसके साथ-साथ हम document के data में कुछ बदलाब करना चाहते हैं तो वह भी computer की help से आसानी से कर सकते हैं.
इनको भी पढ़े
Image Scanner kya hain in hindi (what is image Scanner in hindi)
image scanner का मुख्य work document data को digital data बनाना होता हैं. यह एक technology हैं जो की digital technology पर work करती हैं. ये एक input device का काम करता हैं computer के लिए . जब भी किसी document image को image scanner से scan करने पर उस document पर जो भी data होता हैं वह digital data में convert हो जाता हैं उस data हो आप आपने computer में store करके सुरक्षित रख सकते हैं तथा उसमें में कोई भी editing भी कर सकते हैं आपनी जरूरत के अनुसार.
type of image scanner in hindi
1. Drum Scanners in hindi
Drum Scanner जब image को scan करता हैं तो ये scanner basically photo multiplier tubes technology का use करता हैं जिसके अंदर किसी object पर जिसको हमें scan करना हैं उसे reflective originals से accumulate करके drum की help से rotate करके स्कैनिंग के लिए optics को send किया जाता हैं उसके बाद scanning की processing को complete किया जाता हैं.
2. Flat bed Scanners in hindi
ये scanner देखने में photocopy की machine जैसा ही दिकता हैं. इस scanner के टॉप पर एक Glass तथा एक array भी होता हैं. इस scanner में basically तीन प्रकार की array जो की red, green और blue color की होती हैं इनसे मिलकर एक sensors बनता हैं. जोकि document को scan करने में help मिलती हैं. ये scanner लगभग 20-25 सेकेंड में 4 से 6 document scan किया जाता हैं.
3. Hand Held Scanner in hindi
Hand Held Scanner उस technology का use करता हैं जिसमें LED’s (Light Emitting Diodes) का use करके scan किया जाता हैं. इस image scanner को Held Scanner इसलिए किया जाता हैं क्योंकि इस scanner को हाथ में आसानी से रखा जाता हैं. इस scanner के अंदर document scan करने के लिए उस document को उपर से नीचे के लिए चलाया जाता हैं. जो की बहुत धीरे-धीरे चलाया जाता हैं. जिससे document scan किया जाता हैं.
4.Photo Scanner in hindi
फोटो scanner का use मुख्य रूप photographs को scan किया जाता हैं. जो की color image को scan करता हैं. more read click
इनको भी पढ़े
- What is Light Pen Hindi ? computer graphics me kya use hain
- Display Processor in hindi in Computer Graphics
आशा करता हूँ Image Scanner kya hain in hindi (what is image Scanner in hindi), Drum Scanners in hindi, Flat bed Scanners in hindi, type of image scanner in hindi और Photo Scanner in hindi आपको समझ में गया होगा. अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे. अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request हैं. आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद.