हेलो दोसतो आपका स्वागत है Hindi me iT . हम आपको हिंदी भाषा में सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग सिखायेंगे . सोफ्टवेयर इंजीनियरिंग के टुटोरिअल में ये हमारा पहला आर्टिकल है . हम इस पोस्ट में Introduction of Software engineering के बारे में हिंदी में जानेंगे . जैसे की सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग क्या होता है .
जेसा की सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग दो शब्दों से मिलकर बना है सॉफ्टवेर + इंजीनियरिंग सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग जानने से पहले सॉफ्टवेर जानलेते है .
What is Software in hindi
एक सॉफ्टवेर अनेक program का समूह होता है . जिसको Execute करने पर desired function मिलता है . आसान शब्दों में सॉफ्टवेर एक instructions तथा program का एक समूह है . जो computer को किसी work करने के लिए निर्देश देता है. तथा सॉफ्टवेर ही किसी भी user को computer पर काम करने की सुविधा देता है . सॉफ्टवेर के बिना computer को चलने की कल्पना भी नही कर सकते .
सॉफ्टवेर को केवल use किया जा सकता है . उसे स्पर्श नही किया जा सकता नही तोडा जा सकता . केवल फील किया जा सकता है .
अब इंजीनियरिंग को समझते है की इंजीनियरिंग kya होती है .
What is Engineering in hindi
Engineering एक Process होती है . जिसमे किसी विशेष knowledge और principal का use करके किसी भी object को design, Build और Analyses किया जाता है.
अब आशा करते की आपको सॉफ्टवेर व इंजीनियरिंग समझ में आ गए होंगे . तो अब सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग के बारे में समझते है .
What is Software Engineering in Hindi
जब हम engineering के principles को use करके किसी software को design , develop, maintenance और implement किया जाता है . उसे software engineering कहते है.
किसी भी सॉफ्टवेर को develop करने के लिए कुछ term use करते है .
1. Software Product
जब कोई सॉफ्टवेर को develop किया जाता है . किसी स्पेसिफिक requirement के लिए तो use बोलते है . सॉफ्टवेर product .
उधाहरण =: बैंक के लिए कोई भी सॉफ्टवेर बनाना है .
2 . Software process
किसी भी सॉफ्टवेर को product को process करने के लिए जो Activities परफॉर्म होती है . उसे सॉफ्टवेर process कहते है .
या
एक ऐसी process जो technical और मैनेजमेंट issue जो भी आते है सॉफ्टवेर develop करने में उनको दूर करने में हेल्प करती है .
इसे भी जाने
आसा करता हूँ आपको Introduction of Software Engineering , what is software ,what is software engineering in hindi समझ में आ गए होंगे. अगर आपको हमसे कुछ पूछना हो तो हमे कमेंट करके जरुर पूछे हम आपकी कमेंट का जबाब जरुर देंगे . आपको हमारे व्दारा दी गयी जानकारी केसी लगी हमको कमेंट करते जरुर बताये . अगर आपका कोई सूझब हो तो उसे भी हमको जरुर बताये . और अधिक जाने
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप जरुर आपने दोस्तों , रिश्तेदारों आदि के साथ शेयर करे | धन्यबाद