hindi me it आपका बहुत बहुत स्वागत हैं. आज से हम इस tutorial में php सिखने जा रहे हैं. इस tutorial में हम php को basic से advance सिखने वाले हैं. introduction php in hindi , advantage of php in hindi, When use php in Hindi and disadvantage of php समझते हैं
Introduction php
What is php in hindi
- php एक scripting language हैं जिसका इस्तमाल web application को develop में किया जाता हैं.
- php की full फोरम “HyperText Preprocesser ” हैं.
- php को widely used किया जाता हैं.क्यूंकि php एक open source scripting language हैं. यानी की php को फ्री डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं . इसको use करने के लिए कोई भी पैसा देना नहीं होता हैं.
Why php in hindi
- php को आप किसी भी operating system पर installed कर सकते हो. ( जैसे – windows, Linux, Unix, Mac आदि ).
- php को किसी भी web server पर installed किया जा सकता हैं. (जैसे – Apache, IIs, Netscape आदि )
- php wide range database को support करता हैं.( जैसे – MySQL , inform ix, Oracle आदि )
- php विल्कुल free हैं इसे डाउनलोड करके use करते हैं. इसकी official website www.php.net से download कर सकते हैं.
- php एक easy तथा सीखना आसन हैं.
इनको भी पढ़े
- Public, private, hybrid and community cloud model (in Hindi)
- What is software testing tutorial in hindi
what can php ( क्या php कर सकते हैं)
- php के द्वारा dynamic page constant design कर सकते हैं.
- php के द्वारा file operations कर सकते हैं (जैसे – create , open, read, write delete and close).
- php के द्वारा cookies की value को send receive भी कर सकते हैं.
- php को database के साथ डाटा के ऊपर add , delete . modify कर सकते हैं.
- php के द्वारा यूजर के access को control भी कर सकते हैं.
- php के द्वारा डाटा को encrypt भी कर सकते हैं.
When use php in Hindi
- php एक server site scripting programming language हैं . जिसके द्वारा Dynamic web pages design कर सकते हैं .
- php के द्वारा client site GUI application develop कर सकते हैं .
- php के द्वारा command line scripting कर सकते हैं.
Example of php
- php के द्वारा E-commerce website आसानी से design कर सकते हैं. जैसे – flipkart, amazon आदि.
- php के से project management tools बना सकते हैं.
- इस language से facebook जेसी social Media website भी सकते हैं.
- ये language किसी भी website के अंदर ग्राफ तथा chart बना सकते हैं.
Advantage op php in hindi
- php programming language open source हैं.
- Community- php large of number और developer को support करती हैं.
- ये प्रोग्रामिंग simple तथा easy हैं.
- php एक cross platform हैं यानी की आप php को किसी भी operating system तथा server पर इंस्टोल कर सकते हैं.
Disadvantage of php in hindi
- complex building project is difficult- php में कोई भी complex project बनाने में थोडा difficult होता हैं.
- php inconsistency को follow करता हैं यानी की जब कोई php का नया अपडेट आता हैं तो इसी random function, random parameters, random return value change हो जाती हैं.
How to work php in hindi
अगर आपका कोई php project ऑनलाइन server पर होस्ट हैं php कैसे वर्क करती हैं.
- जब आप अपने web browser के अंदर URL type करते हैं. तो वह request server के पास जाती हैं .
- अगर आपके project के अंदर कोई .php existence वाली file होती है तो server use forward करेगा php interpreter के पास फिर php का interpreter php code rum करेगा तथा server database के साथ connected हैं तो php interpreter database से डाटा लेकर आएगा और server को received करेगा .
- server इस file को html के फोरम में आपके browser में show कर देगा. click
इनको भी पढ़े
- HDFS- (Distributed file system) feature and goals (in hindi)
- color CRT (cathode ray tube) monitor kya and ये कैसे color create करता हैं.
- Prototyping model ( Evolution model) (in hindi)
आशा करता हूँ आपको introduction php in hindi , advantage of php in hindi, When use php in Hindi and disadvantage of php in hindi समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद