Logical Operators in C Programming in Hindi | 2022

आज हम C programming language सिखने की इस सीरीज Logical Operators in C Programming in Hindi | 2022 और types of Logical Operators in C Hindi |  कितने प्रकार के होते हैं?  के बारे में पढ़ेंगे। friends Hindi me IT में आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.

हमने पिछले आर्टिक में Relational Operators in C in Hindi Operator के बारे में पड़ा था। अगर आपने वह आर्टिक नहीं पड़ा तो में आप से request करूँगा पहले उस आर्टिक को पड़े। क्योकिं उसमे हमने बताया हैं। किस प्रकार Relational Operators वर्क करते हैं।

इस आर्टिक्ल में हम Logical Operators in C Programming in Hindi के बारे में detailed में पढ़ेंगे तो चलिए शिरू करते हैं।

what is Logical Operators in C Programming in Hindi?

जब हम प्रोग्रामिंग करते हैं तो कभी-कभी एक प्रोग्रामर के सामने ऐसी कंडीशन आ जाती हैं जिसमें में दो या दो अधिक कंडीशन को एक साथ use करना पड़ जाता हैं। उन कंडीशन को apply करने के लिए हम Logical Operators का use करते हैं।

अगर हमको कुछ ऐसी कंडीशन दी जाये जिसमें 5 से लेकर 25 तक number screen पर प्रिंट करने हैं तो हम इसमें दो या दो से अधिक कंडीशन का ही use करेंगे।

(num>=5 और num<=25) इस प्प्रकार लिखते हैं।

types of Logical Operators in C Hindi |  कितने प्रकार के होते हैं?

C programming लैंग्वेज में Logical Operators तीन प्रकार के होते हैं।

Logical Operators in C Programming in Hindi

  1. Logical AND (&&) Operator
  2. Logical OR ( || ) Operator
  3. Logical NOT ( ! ) Operator

1. Logical AND (&&) Operator in C programming language in Hindi

Logical AND Operator का use करने के लिए C programming language में && symbol का use करते हैं।

जब आप प्रोग्राम में AND (&&) Operator का use करते हैं। तो आप multiple कंडीशन का use करते हैं। तो सभी कंडीशन true होने पर हमको true मिलता हैं। अगर कोई भी कंडीशन false हो जाती हैं तो हमको false मिलता हैं।

इस table में दो कंडीशन के लेकर AND (&&) Operator को समझया गया हैं।

S. No. First Condition Second Condition Output
1. true false false
2. false true false
3. false false false
4. true true true

Logical AND (&&) Operator के कुछ Example

S. No. Condition Output
1. (10>5) && ( 10<25) true
2. (1>2) &&  (4<5) false
3. (1>2) && (3<5) && (10<7) false
4. (2>3) && (4>5) && (10<15) true

Example

#include <stdio.h>
 
int main()
{
    int i;
  
    for(i=1; i<=100; i++)
    {
      if(i>=5 && i<=25)
      {
        printf("%d", i);   
      }
  
        printf("\n");
    }
    return 0;
}

Output

5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25

1. Logical OR ( || ) Operator in C programming language in Hindi

Logical OR Operator का use करने के लिए C programming language में || symbol का use करते हैं।

जब आप प्रोग्राम में OR ( || ) Operator का use करते हैं। तो आप multiple कंडीशन का use करते हैं। तो उन सभी कंडीशन में एक भी कंडीशन true होने पर हमको true मिलता हैं। और सभी कंडीशन के false होने पर ही हमको false मिलता हैं।

इस table में दो कंडीशन के लेकर OR ( || ) Operator को समझया गया हैं।

S. No. First Condition Second Condition Output
1. true false true
2. false true true
3. false false false
4. true true true

Logical AND (&&) Operator के कुछ Example

S. No. Condition Output
1. (10>5) || ( 10<25) true
2. (1>2) ||  (4<5) true
3. (1>2) || (3<5) || (10<7) true
4. (2>3) && (4>5) && (10>15) false

Example

#include <stdio.h>
 
int main()
{
    int i;
  
    for(i=1; i<=30; i++)
    {
      if(i>=5 || i<=25)
      {
        printf("%d", i);   
      }
  
        printf("\n");
    }
    return 0;
}

Output

1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30

3. Logical NOT ( ! ) Operator in C in Hindi

C programming में logical NOT Operator का use करने के लिए ( ! ) syambol use किया जाता हैं।

जब C programming लैंग्वेज में कडिंग  करते हैं तो कभी-कभी एक प्रोग्रामर को कंडीशन के resutl को उल्टा यानी की true को false और false को true करना पड़ता हैं।

कंडीशन के रिजल्ट को उल्ट करने के लिए हम logical NOT Operator  का use करते हैं।

logical NOT ( ! ) Operator का सिंटेक्स कुछ इस प्रकार का होता हैं।

!(condition)

Logical NOT ( ! ) के कुछ Example

S. No. Condition Output
1. !(10>5) false
2. !(1>2) true

By reference :- https://www.javatpoint.com/logical-and-operator-in-c

Conclusion

इस आर्टिल्स में हमने सीखा Logical Operators in C Programming in Hindi | 2022 और types of Logical Operators in C Hindi |  कितने प्रकार के होते हैं

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और यदि ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी Logical Operators in C Programming in Hindi | 2022 और types of Logical Operators in C Hindi |  कितने प्रकार के होते हैं को जानने हेल्प मिलेगी।

अगर आपको अभी भी Logical Operators in C Programming in Hindi | 2022 और types of Logical Operators in C Hindi |  कितने प्रकार के होते हैं से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके व्दारा पूछा गये सभी सवालों का जवाब दूँगा।

अगर आपको हमारे व्दारा दी जानकारी पसंद आती हैं और आप  ,Computer Science, इंटरनेट, IT, मॉडल टेक्नोलॉजी और new जानकारी पढ़ना अच्छा लगता हैं. तो आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर कर लो | अगर आपका हमको कोई नया सुझाब देना हैं तो वह भी बताये।

FAQ प्रश्न –

Logical Operators क्या होते है?

जब हम प्रोग्रामिंग करते हैं तो कभी-कभी एक प्रोग्रामर के सामने ऐसी कंडीशन आ जाती हैं जिसमें में दो या दो अधिक कंडीशन को एक साथ use करना पड़ जाता हैं। उन कंडीशन को apply करने के लिए हम Logical Operators का use करते हैं।

Logical AND (&&) Operator in C in Hindi

Logical AND Operator का use करने के लिए C programming language में && symbol का use करते हैं।

Logical NOT ( ! ) Operator in C in Hindi

C programming में logical NOT Operator का use करने के लिए ( ! ) syambol use किया जाता हैं।

Related Posts

Leave a Comment