आज हम Java के इस tutorial में what is memory allocation in hindi , what is static memory allocation in hindi?, और what is dynamic memory allocation in hindi के बारे में पढेंगे. तो चलिये शुरू करते. hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिनन्दन है.
किसी भी programming language को execute करने के लिए उसे memory की जरुरत होती हैं.
ऐसे ही java programming language को execute होने के लिए भी memory की जरूरत होती है.
what is memory allocation in hindi? | मेमोरी एलोकेशन क्या होता हैं?
memory location में किसी computer program को memory allocate करते हैं.
java में basically memory allocation दो type की memory होती हैं.
type of memory in java in hindi.
1:- Static Memory Allocation
2:- Dynamic Memory Allocation
what is static memory allocation in hindi? | स्टेटिक मेमोरी एलोकेशन क्या है ?
static memory Allocation का मतलब आसन शब्दों में समझें तो जब भी कोई compute program execute होना शुरू करता हैं उसके अंदर सभी variable को memory allocate की जाती हैं. compute program को develop करते समय ही हमें उसका size का पता चल जाता हैं.
static memory allocation किसी भी compute program के compile time में ही allocate कर दिया जाता हैं. किसी भी program को उसके execution के दोरान उसे memory allocate या de allocate नही कर सकते हैं.
static memory allocation को stacks तथा heaps के माध्यम से allocate किया जाता हैं.
memory allocation एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें कंप्यूटर प्रोग्राम्स को मेमोरी allocate की जाती है।
- Applet life cycle with example in hindi
- difference between jdk and jre in hindi | what is JDK in hindi
what is dynamic memory allocation in hindi? | डायनामिक मेमोरी एलोकेशन क्या है ?
ये memory static memory से अलग होती हैं. dynamic memory को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता हैं.
dynamic memory allocation में memory का allocation computer program के runtime में किया जाता हैं.
इसे implement करने लिए Data segments की जरूरत होती हैं.
Difference between Static and Dynamic Memory Allocation in Hindi
- static memory allocation में किसी भी compute program को memory allocate उसके compile के सयम ही हो जाती हैं. लेकिन dynamic memory एलोकेशन में program के run टाइम पर होती हैं.
- static memory allocation को stacks तथा heaps के माध्यम से allocate किया जाता हैं. जबकि dynamic memory एलोकेशन में implement करने लिए Data segments की जरूरत होती हैं.
- static memory allocation में size compile के सयम ही पता चल जाता हैं. लेकिन dynamic memory एलोकेशन में size पता चल भी जाता और नहीं नही चलता हैं.
- static memory allocation की technology first in लास्ट out पर काम करती हैं. लेकिन dynamic memory एलोकेशन में इसका कोई निश्चित आर्डर नहीं होता हैं.
reference by :- https://www.javatpoint.com/dynamic-memory-allocation-in-c
What is JVM in hindi | JVM क्या हैं. Why use JVM in hindi | Features of JVM
FAQ प्रश्न
प्रश्न :- what is static memory allocation in hindi?
उत्तर:- static memory allocation किसी भी compute program के compile time में ही allocate कर दिया जाता हैं. किसी भी program को उसके execution के दोरान उसे memory allocate या de allocate नही कर सकते हैं.
प्रश्न:- what is dynamic memory in hindi?
dynamic memory allocation में memory का allocation computer program के runtime में किया जाता हैं.
प्रश्न : – what is memory location in hindi? | मेमोरी एलोकेशन क्या होता हैं?
memory location में किसी computer program को memory allocate करते हैं.
Difference between JDK JRE and JVM in hindi
आशा करता हूँ memory location in java in hindi , what is static memory allocation in hindi?, और what is dynamic memory allocation in hindi आपको समझ में आ गया होगा.
अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे. अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request हैं. आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद