what are Keywords in C in Hindi?|keywords क्या होते हैं?2022

इस आर्टिकल में  हम what are Keywords in C in Hindi?|keywords क्या होते हैं? 2022 के बारे में जानेंगे.  दोस्तों hindi me IT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.

what are Keywords in C in Hindi? | keywords क्या होते हैं?

किसी भी programming language में  पहले ये निर्धारित pre-define कुछ word होते हैं. जिनका use विशिष्ट काम करने के लिए किया जाता हैं. वैसे ही C programming language में कुछ reserved word हैं. जिनका विशिष्ट अर्थ होता हैं.

C programming में reserved keyword से variable का नाम नही रख सकते हैं और न ही किसी function का नाम रख सकते हैं.

C programming में total 32 reserved keywords हैं. सभी keywords का अपना-अपना अलग-अलग अर्थ होता हैं. जिसे compiler अच्छे से जनता हैं.

what are Keywords in C in Hindi

Properties of Keywords in C in Hindi | C में कीवर्ड के गुण

  • C programming में सभी reserved keyword को lowercase में defined किया गया हैं.
  • सभी reserved keyword का अपना-अपना विशिष्ट अर्थ होता हैं जो की प्रोग्रामर उसे change नहीं कर सकता हैं.
  • किसी भी reserved keyword का use प्रोग्रामर व्दारा किसी variable, function, array, point के नाम में नही किया जा सकता हैं.
S.No Keyword Meaning
1. auto auto keyword का use आटोमेटिक storage वर्ग का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाता हैं.
2. break break का use unconditional control statement जैसे switch और loop statement समाप्त करने के लिए किया जाता हैं.
3. case case keyword का use switch स्टेटमेंट option का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाता हैं.
4. char

char keyword का use character data type को represent करने के लिए किया जाता हैं.

5. const const keyword का use constant को define करने के लिए किया जाता हैं.
6. continue continue keyword का use loop statement को शुरुआत में control pass करने के लिए किया जाता हैं.
7. default default keyword का use स्विच स्टेटमेंट में डिफ़ॉल्ट केस का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाता हैं.
8. do do keyword का use do  block को define करने के लिए किया जाता हैं.
9. double double keyword का use double data type को define करने के लिए किया जाता हैं.
10. else  else keyword का use else block define करता हैं if statement में.
11. enum enum keyword का use enumerated data type को define करने के लिए किया जाता हैं. 
12. extern extern keyword का use external storage class को define करने के लिए किया जाता हैं.
13. float float keyword का use floating point data type को define करने के लिए किया जाता हैं.
14. for for keyword का use looping statement को define करने के लिए किया जाता हैं.
15. goto इस keyword का use अनकंडीशनल statement को control करने के लिए किया जाता हैं.
16. if if keyword का use कंडीशन statement को control करने के लिए किया जाता हैं.
17. int int keyword का use integer data type के define करने के लिए किया जाता हैं.
18. long long keyword एक प्रकार का modifier हैं. जो की मूल data type को बदल देता हैं.
19. register रजिस्टर storage class का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
20. return return का use function का execution को terminate करने के लिए किया जाता हैं.
21. short short एक प्रकार का modifier जो की मूल datatype को बदल देता हैं. 
22. signed signed भी एक प्रकार का modifier जो की मूल datatype को बदल देता हैं.
23. sizeof यह keyword एक प्रकार का operator हैं जो की एक variable की मेमोरी का size देता हैं.
24. static static keyword का use constants variable को define करने के लिए किया जाता हैं.
25. struct structures बनाने के लिए use किया जाता हैं- ये user define datatype होते हैं.
26. switch switch keyword का use switch-case statement को define करने के लिए किया जाता हैं.
27. typedef typedef use temporary data type को नाम देने के लिए किया जाता हैं.
28. union एक नाम के तहत विभिन्न प्रकारों को समूहीकृत करने के लिए उपयोग किया जाता है.
29. unsigned unsigned एक प्रकार का modifier जो की मूल datatype को बदल देता हैं. 
30. void कुछ भी नहीं इंगित करने के लिए प्रयोग किया जाता है – वापसी मूल्य, फ़ंक्शन का पैरामीटर. void का मतलब हैं कुछ भी नहीं. 
31. volatile volatile का use volatile object बनाने के लिए किया जाता हैं.
32. while while keyword  का use looping statement को define करने के लिये किया जाता हैं.

By reference by :- https://www.javatpoint.com/keywords-in-c

आशा  करता हूँ what are Keywords in C in Hindi?|keywords क्या होते हैं? 2022  आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद

FAQ प्रश्न :-

प्रश्न – what are Keywords in C in Hindi? | keywords क्या होते हैं?

what are Keywords in C in Hindi

उत्तर – किसी भी programming language के पहले ये निर्धारित pre-define कुछ word होते हैं. जिनका use विशिष्ट काम करने के लिए किया जाता हैं. वैसे ही C programming language में कुछ reserved word हैं. जिनका विशिष्ट अर्थ होता हैं.

Related Posts

Leave a Comment