Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम what is black box testing in hindi ? और Types of Black Box Testing in Hindi? के बारे में पठेंगे. दोस्तों hindi me iT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.
what is black box testing in hindi? | ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग क्या है ?
जब software tester engineer किसी भी software की आपने end पर testing करता हैं. tester software के internal structure से कोई मतलब नहीं होता हैं. tester केवल software की functionality को test करता हैं. software की coding से कोई मतलब नहीं होता हैं.
आसान शब्दों में कहें तो black bot testing के अंदर software की functionality को test किया जाता हैं. न की software की internal coding को.
इस testing को ब्लैक block testing इसलिए कहते हैं क्योकिं इसमें tester को उसके व्दारा दिया गया input का output ठीक होना चहिये. उसे के पीछे क्या हो रहा हैं इसका कोई ज्ञान नहीं होता हैं. आर्थात coding की जानकारी नहीं होती हैं.
किसी भी software को test करने के लिए दो technique का use किया जाता हैं.
- Black box testing – ब्लैक box testing में software की testing external part और use की requrement के हिसाब से test किया जाता हैं. Black box testing के बारे में और जानने के लिए click करे.
- white box testing- इस testing technique में software के internal part और code को भी test किया जाता हैं. white box testing के बारे में और जानने के लिए click करे.
Advantages of black box testing in hindi | ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग के फायदे हिंदी में
- block box testing easy होती हैं क्योकिं इसमें software की testing user के point view से की जाती हैं.
- block box testing करने के लिए किसी भी testing को किसी भी programming language की जानकारी होना जरुरी नहीं हैं.
- अगर हमें कोई भी software black box testing की टेक्निक से test करना हो तो इसमें tester को software के internal के work को जानने की कोई जरूरत नहीं होती हैं. internal working को जानना जरुरी नहीं हैं.
- इस टेक्निक में tester और designer independent होते हैं.
- इस टेक्निक में software के test cases को specifications complite होने के बाद design कर सकते हैं.
- यह टेक्निक किसी भी software के लिए efficient सवित हो सकती हैं.
Disadvantages of black box testing in hindi | ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग के नुकसान हिंदी में
- अगर किसी भी software की test coses specifications clear नहीं हो तो इस टेक्निक से test cases design hard हैं.
- इस टेक्निक में tester आपने input को test नहीं करता हैं.
- इस टेक्निक में software के code हो test नहीं किया जा सकता हैं.
- इस टेक्निक के व्दारा complex या जटिल software को test करना बहुत मुस्किल हो हैं.
How black box testing works in hindi? |Black box testing कैसे काम करती हैं
black बॉक्स testing करते सयम tester को निम्न स्टेप्स flow करने होते हैं.
- इस टेक्निक के किसी भी software की specifications तथा requirements को test किया जाता हैं.
- उसके बाद tester valid तथा invalid को test करता हैं.
- उसके बाद tester test cases को design करता हैं.
- next स्टेप में tester के व्दारा design किये गए test cases को execute किया जाता हैं.
- उसके बाद सारे test cases के complete होने पर अगर software में कोई bug पाया जाता हैं. use developer को दे दिया जाता हैं.
type of black box testing techniqyes in hindi | हिंदी में ब्लैक बीएक्स टेस्टिंग टेक्नीकी के प्रकार
black box testing में किसी भी software को निम्न techniqyes से test किया जा सकता हैं.
- Equivalence partitioning
- Boundary value analysis
- Cause effect Graphing
- Decision Table Technique
- Requirement Based Testing
- Error guessing
black बॉक्स testing की सभी टेक्निक्स को डिटेल्स में पढने लिए click करे.
Types of Black Box Testing in Hindi?
black box testing मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती हैं.
- Functional testing
- Non-functional testing
- Regression testing
what is functional testing in hindi? | functional testing क्या हैं ?
अगर बात करें Functional testing की तो ये black box testing का एक type हैं. जिसमे किसी भी software की भी functionality को black box testing से test किया जाता हैं.
what is Non-Functional testing in hindi ? | No-Functional testing क्या हैं?
Non-Functional testing भी black box testing का एक type हैं. जिसमें software की performance, reliability तथा loading time को test किया जाता हैं.
what is Regression testing in hindi? | Regression testing क्या हैं?
Regression testing के अंदर किसी भी software किये गए update को testing किया जाता हैं . सही से work कर रहे हैं की नहीं .
By reference :- https://www.guru99.com/black-box-testing.html
आशा करता हूँ what is black bok testing in hindi ? | Types of Black Box Testing in Hindi?और आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद
FAQ प्रश्न
प्रश्न – what is black bok testing in hindi?
उत्तर – आसान शब्दों में कहें तो black bot testing के अंदर software की functionality को test किया जाता हैं. न की software की internal coding को.
प्रश्न – Advantages of black box testing in hindi
उत्तर – block box testing easy होती हैं क्योकिं इसमें software की testing user के point view से की जाती हैं.
block box testing करने के लिए किसी भी testing को किसी भी programming language की जानकारी होना जरुरी नहीं हैं.
प्रश्न – How black box testing works in hindi?
उत्तर – अगर किसी भी software की test coses specifications clear नहीं हो तो इस टेक्निक से test cases design hard हैं.
इस टेक्निक में tester आपने input को test नहीं करता हैं.