What Is Comments In C in hindi |C में कमेंट क्या है? 2022

इस आर्टिकल में  हम What Is Comments In C in hindi |C में कमेंट क्या है? 2022 और types of comments in C in hindi | C में comment के प्रकार के बारे में जानेंगे.  दोस्तों hindi me iT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.

What Is Comments In C in hindi? |C में कमेंट क्या है?

C programming में coding करते समय हमारे व्दारा किया गया code के बारे में comment में लिखते हैं. यह code या logic कैसे काम करेगा. ताकि दूसरा developer भी उस code को आसानी से समझ सके.

यानी comment प्रोग्रामर व्दारा किया गए code को Explain करता हैं. किसी अन्य प्रोग्रामर को लॉजिक को समझने में help करता हैं. जिससे code या logic अन्य develop समझ में आ जाता हैं यह code या logic क्यों लिखा गया हैं.

जब code को execute करते हैं. तब C programming का compiler program में जितनी भी Comment होती हैं. उनको execute नहीं करत हैं. क्योकिं Comment प्रोग्रामर को logic समझने के लिए लिखी जाती हैं.

अब हम कह सकते हैं comment का हमारे logic या code से कोई मतलब नहीं होता हैं. Comment लिखने का main मकसद code या logic को Explain करना हैं. ताकि कोई अन्य प्रोग्रामर भी इस code को समझ सके.

What Is Comments In C in hindi

types of comments in C in hindi | C में comment के प्रकार

C programming में दो प्रकार की comment होती हैं.

  1. Single-line comment
  2. Multi-line comment

what is single-line comment in hindi? | C में single line comment क्या हैं?

Single-line comment का मतबल इसके नाम से ही पता चल रहा हैं. इसका use केवल एक सिंगल लाइन comment करने के लिए किया जाता हैं. 

अगर हमको कोई line program के अंदर comment करनी हो तो उस line के आगे डबल फॉरवर्ड स्लैश (//) लगाना होगा.

Syntax – :

//Single line comment

Example:-

#include<stdio.h>    
int main(){    
    //Single line comment   
    printf("Hindi me IT");    
return 0;  
}      

output:-

Hindi me IT

what is Multi-line comment in hindi? | C में Multi line comment क्या हैं?

Multi-line comment के नाम से ही पता चल रहा इसका use multiple line को comment करने के लिए किया जाता हैं.

C programming में किसी program के अंदर अगर multiple line comment करनी हो तो स्लैश एस्टरिस्क (/*) से open होता हैं और एस्टरिस्क स्लैश (*/)  close होता हैं.

Syntax – :

/*  
code 
line 1
line 2
line 3
.
.
.
line n
*/  

Example:-

#include<stdio.h>    
int main(){    
    /*line1 line 2
      Multi-Line Comment*/  
    printf("Hindi me IT");    
return 0;  
}

output:-

Hindi me IT

आशा  करता हूँ What Is Comments In C in hindi |C में कमेंट क्या है? 2022 और types of comments in C in hindi | C में comment के प्रकार आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद

FAQ प्रश्न

प्रश्न – What Is Comments In C in hindi? |C में कमेंट क्या है?

What Is Comments In C in hindi

उत्तर –  C programming में coding करते समय हमारे व्दारा किया गया code के बारे में लिखते हैं. यह code या logic कैसे काम करेगा. ताकि दूसरा developer भी उस code को आसानी से समझ सके.
यानी comment प्रोग्रामर व्दारा किया गए code को Explain करता हैं. किसी अन्य प्रोग्रामर को लॉजिक को समझने में help करता हैं. जिससे अन्य develop समझ में आ जाता हैं यह code क्यों लिखा गया हैं.

प्रश्न – types of comments in C in hindi | C में comment के प्रकार

उत्तर – C programming में दो प्रकार की comment होती हैं.
Single-line comment
Multi-line comment

Related Posts

Leave a Comment