इस आर्टिकल में हम what is high-level programming language in hindi?|हाई लेवल लैंग्वेज क्या हैं? के बारे में जानेंगे. दोस्तों hindi me IT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.
what is high-level programming language in hindi?|हाई लेवल लैंग्वेज क्या हैं?
हाई लेवल level programming language computer programming language होती हैं. इस language को बनाने का main मकसद computer programming को आसान बनाना हैं. हाई level language में की गयी programming को आसानी से समझा जा सकता हैं. क्योकिं इस language को human समझ सकता हैं.
high level programming में की गयी coding को computer या machine नहीं समझती हैं. क्योकिं computer हमेशा low-language को समझता हैं. यानी बाइनरी code को.
high-level में किया गया code को low-level में convert किया जाता हैं. high-level code को low-level में convert करने के लिए compiler या Interpreter की जरूरत होती हैं.
High-Level programming Language Examples | हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के उदाहरण
- Python
- Java
- JavaScript
- C#
- C++
- PHP
- Ruby
ये सभी high लेवल programming language हैं. जिनका syntax अलग-अलग हैं. जिसे इन्सान आसानी से समझ सकता हैं.
features of high level programming language in Hindi| हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की विशेषता
- high-level programming language का सबसे बड़ा feature. इसे इन्सान आसानी से समझ व् लिख सकता हैं. Low-level language की तुलना में.
- High-level में की गयी programming को दूसरा प्रोग्रामर भी आसानी से समझ सकता हैं.
- High-level programming language का use आज App Development, Data Science, Machine Learning, Artificial Intelligence आदि में बड़े level पर use किया जा रहा हैं.
- High-level programming language का use करके बेहतर तरीके से GUI applications को develop किया जा सकता हैं.
disadvantage of high-level programming language in Hindi | high-level programming language की क्या – क्या नुकसान हैं.
- high-level में किया गया code को सीधा execute नहीं कराया जा सकता हैं. इसे पहले low-level में convert करना पड़ता हैं. जिसकी बजह से ये programming language slow हो जाती हैं.
- low-level में convert करने के लिए Compiler या Interpreter की आवश्यकता होती हैं.
- इसे execute करने के लिए अधिक Memory space जरूरत होने के साथ-साथ computer के प्रोसेसर को अधिक काम करना पड़ता हैं.
By reference by :- https://en.wikipedia.org/wiki/High-level_programming_language
आशा करता हूँ what is high-level programming language in hindi?|हाई लेवल लैंग्वेज क्या हैं? आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद
FAQ प्रश्न:-
प्रश्न – what is high-level programming language in hindi?|हाई लेवल लैंग्वेज क्या हैं?

उत्तर – हाई लेवल level programming language computer programming language होती हैं. इस language बनाने का main मकसद computer programming को आसान बनाना हैं. हाई level language में की गयी programming को आसानी से समझा जा सकता हैं. क्योकिं इस language को human समझ सकता हैं.