आज हम Java के इस tutorial में What is Java (introduction java in hindi) के बारे में पढेंगे. और साथी java के क्या use हैं. Java Benefits क्या-क्या हैं ? Why Use Java? तो चलिये शुरू करते. hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिनन्दन है.
Java के इस course का main उदेदश्य उन सभी student तथा प्रोफेशनल के लिए हैं. जो java programming language को अपनी भाषा हिंदी में अच्छे से समझना चाहते हैं. java एक computer programming language हैं. जो की object Oriented, class and object based, robust, concurrent, secured तथा general purpose computer-programming language हैं. जो की world की most popular computer programming languages में से एक हैं.
What is Java (introduction java in hindi)
java एक computer programming language होने के साथ- साथ एक Platform भी हैं. object Oriented, class and object based, robust, concurrent, secured तथा general purpose computer-programming language हैं. जो की world की most popular computer programming languages में से एक हैं.
java programming language को develop करने वाले person एक अमेरिकी हैं जिनका नाम James Gosling हैं. जो की Sun Microsystems company में काम करते थे. इन्होने java को सन 1995 develop किया था. James Gosling को आज java के father भी कहा जाता हैं. जब java को develop किया गया था तो इसका नाम Oak रखा गया था. Oak को register करना था तो Oak नाम से पहले से ही company already register थी. फिर इसका नाम बदल कर java कर दिया गया.
What is Platform in hindi?
Platform का मतलब आसन शब्दों में समझे तो किसी भी चीज के चलाने के लिए environment बनाना ही Platform कह लाता हैं. java programming language भी एक Platform independent हैं.
Java Example of java program
class Simple{ public static void main(String args[]){ System.out.println("Hello world"); } }
java Application
आज लगभग 3 बिलियन से भी अधिक device में java rum होता हैं. java के main application.
- Desktop Applications
- Desktop GUI Applications
- Web Applications
- Enterprise Applications
- Mobile Applications
- Smart Card
- Robotics
- Games
इन सभी जगह java का use बहुत अधिक हो रहा हैं.
Java programming language को क्यों सीखे| why learn java?
- java को सीखना तथा समझना दोनों आसन हैं.
- java developer की मांग आज market में बहुत हैं. जिससे job आसानी से मिल जाती हैं.
- java का content तथा आपने doubt clear करना बहुत आसन हैं.
- आगर आपको coding करते टाइम कोई भी error का सामना करना पड़ता हैं तो आप उस error का solution भी internet से सकते हैं. क्योकि java का internet पर बहुत content हैं. जिसे आप free में पढ़ सकते हैं.
- java को free में use कर सकते हैं.
- java programming language world की most programming language में से एक हैं.
Java Benefits क्या-क्या हैं ? What are the Benefits of Java in hindi ?
- java programming language एक object-oriented प्रोग्रामिंग language हैं.
- यह language platform-independent हैं.
- java को आप आसानी से समझ सकते हैं.
java के क्या use हैं ? Why Use Java?
- java एक ऐसी programming language हैं जो की अनेक platform पर आसानी से run की जाती हैं. (Windows, Mac, Linux. etc)
- java wold की most popular प्रोग्रामिंग language में से एक हैं.
- इसको सीखना और use करना बहुत आसान हैं.
- java open-source free हैं यानी की इसे use करने के लिए आपको कोई भी money pay नहीं करनी पड़ती हैं.
- java प्रोग्रामिंग language बहुत secure and बहुत fast run होती हैं.
- java एक programming language एक object-oriented प्रोग्रामिंग language हैं. जो की code reuse करने की अनुमति प्रदान करती हैं. जिससे coder को कम code करना पड़ता हैं. Read More clock
इनको भी पढ़े
आशा करता हूँ What is Java (introduction java in hindi) के बारे में पढेंगे. और साथी java के क्या use हैं. Java Benefits क्या-क्या हैं ? Why Use Java आपको समझ में आ गया होगा. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे. अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request हैं. आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद