आज हम Java के इस tutorial में what is compiler in hindi, what is jit compiler explain in hindi ?, jit compiler in java और jit full form in java के बारे में पढेंगे. तो चलिये शुरू करते. hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिनन्दन है.
what is compiler in hindi ? |कंपाइलर क्या है हिंदी में ?
compiler एक computer program होता हैं. जब कोई developer किसी programming language में code करता हैं तो वो high-level source code होता हैं इस code को machine code में convert करने के लिए एक compiler का उपयोग किया जाता हैं.
compiler एक computer program ही हैं जो की high-level source code को machine code यानी की low level code में convert करता हैं.
what is jit compiler explain in hindi ?| jit कंपाइलर क्या है हिंदी में समझाइए ? | jit compiler in java
JIT एक computer program हैं. जोकि JRE यानी java runtime environment का एक part हैं. JIT compiler का use किसी भी java application की performance को अच्छा करने के लिये किया जातास हैं .
just-in-time (JIT) compiler एक computer program होने के साथ-साथ एक compiler भी हैं. जो की program को उसके execution के दोरान compiles करता हैं. यानी की जब उस code की जरूरत होती हैं तब होता हैं.
jit full form in java | jit की full form क्या हैं ?
jit की full form just-in-time (JIT) हैं. यह एक प्रकार का compiler हैं. जो की java runtime environment (JRE ) का part हैं.
By reference :- https://www.geeksforgeeks.org/just-in-time-compiler/
FAQ प्रश्न
प्रश्न :- what is compiler in hindi ? |कंपाइलर क्या है हिंदी में ?
उत्तर :- compiler एक computer program ही हैं जो की high-level source code को machine code यानी की low level code में convert करता हैं.
प्रश्न :- what is jit compiler explain in hindi ? jit कंपाइलर क्या है हिंदी में समझाइए ?
उत्तर :- JIT एक computer program हैं. जोकि JRE यानी java runtime environment का एक part हैं. JIT compiler का use किसी भी java application की performance को अच्छा करने के लिये किया जातास हैं .
प्रश्न :- jit full form in java | jit की full form क्या हैं ?
jit की full form just-in-time (JIT) हैं. यह एक प्रकार का compiler हैं. जो की java runtime environment (JRE ) का part हैं.
आशा करता हूँ what is compiler in hindi, what is jit compiler explain in hindi ?, jit compiler in java और jit full form in java आपको समझ में आ गया होगा.
अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे. अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request हैं. आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे| धन्यबाद.