आज हम Java के इस tutorial में What is JRE in hindi (Java Runtime Environment) in hindi, Why use JRE in hindi?, Features of JRE in hindi और How JRE Functions in hindi? के बारे में पढेंगे. तो चलिये शुरू करते. hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत – बहुत अभिनन्दन है.
What is JRE (Java Runtime Environment) in hindi ?
JRE की बात करे तो JRE के एक software हैं जिसका use अन्य software को design करने के लिए किया जाता हैं. JRE की full form की बात करे तो Java Runtime Environment हैं. अर्थात JRE software develop करने के लिए एक Runtime Environment बनाता हैं. JRE के अंदर की बात करें तो इसमें class libraries, loader class, और and JVM सामिल हैं. अगर आपको किसी भी java program को run करना हैं तो आपको Java Runtime Environment (JRE) का use करना होता हैं. लेकिन JDK (Java Development Kit) में JREऔर JVM सामिल होते हैं. जब आप JDK इंस्टोल करते हैं तो JRE ऑटोमेटिक इंस्टोल हो जाता हैं. इसलिए आपको JRE अलग से इंस्टोल करने की जरूरत नहीं होती हैं.
इनको भी पढ़े
- What is JDK in hindi | Why use JDK in hindi | Features of JDK in hindi
- Difference between JDK JRE and JVM in hindi
main differences JDK, JRE और JVM in hindi
JDK (Java Development Kit) एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट है जबकि JRE (Java Runtime Environment) एक सॉफ्टवेयर बंडल हैं. जो किस भी java program को run करने के लिए Environment provide करता हैं. जबकि JVM ( java Virtual machine) bytecode को executing करने के लिए एक Environment provide करता हैं.
JDK का फुल फॉर्म Java Development Kit है, जबकि JRE का फुल फॉर्म Java Runtime Environment है, जबकि JVM का फुल फॉर्म Java Virtual Machine हैं.
JDK platform dependent करता हैं , JRE भी प्लेटफॉर्म पर निर्भर है, लेकिन JVM प्लेटफॉर्म से स्वतंत्र हैं.
Why use JRE in hindi?
java application develop करते टाइम JRE का use करने का निम्नलिखित कारण हैं.
- JRE में class libraries होने के साथ-साथ इसमें और भी जरुरी file होती हैं.
- इसका use जरुरी ava package class जैसे की Math swingetc, util, lang, awt, और साथी इसमें runtime libraries भी होती हैं.
- applets run करना हैं तो आपके system में JRE होना काफी जरुरी हैं.
Features of JRE in hindi
- JRE एक Java Runtime Environment हैं जिसकी help से JVM run होता हैं.
- JRE एक ऐसा java application development tool हैं. जो की deployment technology Java Web Start सहित सभी Java Plug-in मोजूद होती हैं.
- कोई भी java developer java के source code को JRE की help से run कर सकता हैं. लेकिन इसके द्वारा java code को लिख और compile नहीं कर सकता हैं.
- JRE के अंदर बहुत सी functionality मोजूद हैं जैसेकी Java Database Connectivity (JDBC), Java Naming and Directory Interface (JNDI) और Remote Method Invocation (RMI) सामिल हैं.
How JRE Functions in hindi ?
JRE के work कुछ इस प्रकार हैं.
JRE JVM का instance अपने पास रखता हैं. और इसके साथ -साथ , library classes और development tools. एक बार जब आप java का code लिखते और compile करते हैं, तो compiler बाइट कोड वाली file का क्लास फाइल बना देता हैं.
- Class loaders: class Loaders java program को run करने के लिए आवश्यक विभिन्न class को लोड करता हैं. java का JVM मुख्य रूप से तिन class लोडर का use करता हैं. जिसे बूटस्ट्रैप क्लास लोडर, एक्सटेंशन क्लास लोडर और सिस्टम क्लास लोडर कहा जाता है.
- Byte code verifier: Byte code का verify करता हैं. ताकि कोड interpreter को परेशान न करे.
- Interpreter: java में जब एक बार class लोड हो जाती हैं, और उसेक बाद code verify हो जाता है, तो interpreter उस code को लाइन by लाइन run करता हैं.
- Run-Time: run time एक ऐसी technology हैं जिसका use मुख्य रूप से coding में उस समय period का describe करने के लिए किया जाता हैं. जिसके द्वारा कोई विशेष program run रहा होता हैं.
- JRE का पूरा नाम Java Runtime Environment हैं.
- JRE यह एक software बंडल हैं. जो की java के code को run करने के लिए environment हैं.
- JRE भी platform पर निर्भर करता हैं.
- JRE एक JDK का part हैं.
- JRE में class libraries होने के साथ-साथ इसमें और भी जरुरी file होती हैं.
- class Loaders java program को run करने के लिए आवश्यक विभिन्न class को लोड करता हैं. java का JVM मुख्य रूप से तिन class लोडर का use करता हैं. जिसे बूटस्ट्रैप क्लास लोडर, एक्सटेंशन क्लास लोडर और सिस्टम क्लास लोडर कहा जाता है
- यह JDK का सबसेट हैं. read more click
इनको भी पढ़े
- What is JDK in hindi | Why use JDK in hindi | Features of JDK in hindi
- Difference between JDK JRE and JVM in hindi
आशा करता हूँ What is JRE in hindi (Java Runtime Environment) in hindi, Why use JRE in hindi?, Features of JRE in hindi और How JRE Functions in hindi? आपको समझ में आ गया होगा. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे. अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request हैं. आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद