what is loop in C in Hindi | types of loops in C | 2022

आज हम C programming language सिखने की इस सीरीज what is loop in C in Hindi | types of loops in C के बारे में पढ़ेंगे। friends Hindi me IT में आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं।

हमने अपने लास्ट आर्टिकल में control statement जैसे: – if, if else , nested if-else और switch case स्टेटमेंट के बारे में पड़ा था। अगर आपने अभी तक ये सभी आर्टिकल नहीं पढ़े हैं तो में आपसे से निवेदन करूँगा आप उनको जरूर पढ़े तभी loop का concept अच्छे से समझ में आयेगा।

what is loop in C in Hindi? | loop क्या हैं?

अगर loop के हिंदी मीनिंग की बात करे तो इसका मतलब होता हैं बार-बार दोहराना यानी की C programming में loop का use किसी भी code ब्लॉक को बार-बार  execute करना होता हैं।

यानी की किसी एक code of block को तब तक execute किया जाता जब तक दी गयी प्रॉब्लम solve नहीं हो जाती हैं।

loop को एक example से समझते हैं।

what is loop in C in Hindi

 

ऊपर दिए गए image को हूँ ध्यान से देखे तो इस image से हमे पता चल रहे हैं किसी भी code of block को तब तक execute करा सकते हैं जब तक define की गयी कंडीशन false नहीं हो जाती हैं।

मानलो आपको 2 का table प्रिंट करना हैं। इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए आप 10 बार printf को नहीं लिखोगे इसलिए आप इस प्रोब्ले को सोल्वे करने ले लिए loop स्टेटमेंट का use करेंगे।

C programming में loop use क्यों करने चाहिये?

  • C programming में loop का use करने से hum जटिल से जटिल प्रॉब्लम को आसानी व् कभी कम समय में कर सकते हैं। 
  • code बार-बार नहीं लिखना पड़ता हैं। 
  • एक C प्रोग्रामर का काफी सयम बच जाता हैं।
  • Code को आसनी से समझा व् लिखा जा सकता हैं।

Advantage of loops in C Programming in Hindi

  1. loops का use करने से एक प्रोग्रामर मेमोरी मैनेजमेंट अच्छे से कर सकता हैं। यानी की मेमोरी मैनेजमेंट अच्छा हो जाता हैं।
  2. loops कोड के repetition से बचने में काफी हेल्प करते हैं।
  3. code को डिबग करना आसान हो जाता हैं।
  4. C में किसी भी array या string  को ट्रैवर्स करना काफी आसान हो जाता हैं।
  5. loops का use करने से किसी भी प्रोग्राम के execution में लगने वाले समय को कम किया जा सकता हैं।

types of loops in C Hindi

C programming language में loops तीन प्रकार के होते हैं।

  1. while loop
  2. for loop
  3. do while loop

तीन को आगे के आर्टिक्ल में एक-एक करके example के साथ जानेंगे।

By reference :- https://www.geeksforgeeks.org/cpp-loops/

Conclusion

इस आर्टिल्स में हमने सीखा what is loop in C in Hindi | types of loops in C 

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और यदि ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी what is loop in C in Hindi | types of loops in C  को जानने हेल्प मिलेगी।

अगर आपको अभी भी what is loop in C in Hindi | types of loops in C  से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके व्दारा पूछा गये सभी सवालों का जवाब दूँगा।

अगर आपको हमारे व्दारा दी जानकारी पसंद आती हैं और आप  ,Computer Science, इंटरनेट, IT, मॉडल टेक्नोलॉजी और new जानकारी पढ़ना अच्छा लगता हैं. तो आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर कर लो | अगर आपका हमको कोई नया सुझाब देना हैं तो वह भी बताये।

FAQ प्रश्न –

 

loops क्या होते है C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में?

अगर loop के हिंदी मीनिंग की बात करे तो इसका मतलब होता हैं बार-बार दोहराना यानी की C programming में loop का use किसी भी code ब्लॉक को बार-बार  execute करना होता हैं।

Related Posts

Leave a Comment