इस आर्टिकल में हम what is middle-level language in hindi |middle language क्या हैं? के बारे में जानेंगे. दोस्तों hindi me iT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.
what is middle-level language in hindi |middle language क्या हैं?
middle-level language के एक computer या machine language हैं. जिसके के व्दारा machine या computer के instructions को symbols, letters, digits और special characters use करके के बनाये जाते हैं.
middle-level language low-level और high-level language के बीच में आता हैं. और language computer system कीअमूर्त (abstraction) लेयर के साथ इंटरैक्ट करती हैं. यह programming language machine के raw hardware और प्रोग्रामिंग के बीच सेतु की तरह कम करती हैं.
middle-level programming language किसी high-level language का output होती हैं. source code high-level language में लिखा जाता हैं. middle-level programming language को प्रोसेसर द्वारा executes करने से पहले code बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं.
computer का प्रोसेसर middle-level programming language को सीधा execute नहीं कर सकता हैं. इसे low-level programming language में convert किया जाता हैं. यांनी बाइनरी कोड में. computer प्रोसेसर बाइनरी code को ही समझता हैं.
Assembly language और C programming को middle-level language का एक example हैं.
advantages of middle-level language in Hindi | middle-level language features in Hindi
- middle-level language में लिखे code को आधिक मेमोरी की आवश्कता होती हैं. low-level language के कम्पेरिजन में.
- middle-level language में लिखे गए code को compiler या interpreter की कोई जरूरत होती हैं. क्योकिं इसे machine नहीं समझ सकती हैं.
- middle-level language का use करके hardware के Drivers, Operating system, Database को develop करते हैं.
आशा करता हूँ what is middle-level language in hindi |middle language क्या हैं? आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद
FAQ प्रश्न
प्रश्न – what is middle-level language in hindi |middle language क्या हैं?
उत्तर – middle-level language के एक computer या machine language हैं. जिसके के व्दारा machine या computer के instructions को symbols, letters, digits और special characters use करके के बनाये जाते हैं.