what is physical address in hindi | what is logical address in hindi 2023

आज हम computer networking सिखने की इस सीरीज what is physical address in hindi और what is logical address in hindi के बारे में पढ़ेंगे। friends Hindi me IT में आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं।

what is physical address in hindi? | physical address क्या होता हैं?

physical address किसी भी computer का एक Unique address होता हैं। यानी की इस दुनिया में जितने भी computer हैं उन सभी का physical address अलग-अलग होगा।

इस Unique address को media access control address ( MAC ) भी कहते हैं। इस address को change यानी बदला नहीं जा सकता हैं।

इस address को computer की main यानि Random Access Memory (RAM) memory में store किया जाता हैं। इस address का use कंप्यूटर नेटवर्क में identify करने किया जाता हैं।

आप इसे Eample से समझते हैं। जैसे भारत में सभी लोगो का आधार कार्ड number अलग-अलग हैं और उसी number से उसे पहचान लिया जाता हैं।

उसी प्रकार computer का physical address कंप्यूटर को पेहचान करने के लिये use किया जाता हैं।

यह address 48 bit ( 6-byte ) का होता हैं। और network interface card (NIC) पर मौजूद होता हैं। जो की एक हेक्साडेसीमल वैल्यू होती है। 

Example:-

  • 05-0h-77-7i-88-9a
  • 50-2B-73-7i-99

what is physical address in hindi what is logical address in hindi 2023

what is logical address in hindi | logical address क्या होता हैं।

ये address computer के CPU यानि Central processing unit के व्दारा generate किया जाता हैं। इसलिए इसे virtual address भी कह सकते हैं। क्योकिं इसे virtualy ही computer व्दारा बनाया जाता हैं।

इस address को कंप्यूटर में स्टोर करने के लिए virtual मैमोरी का use किया जाता हैं। ये address हर कंप्यूटर का Unique address होता हैं। लेकिन इस address को change यानी बदला जा सकता हैं।

logical address किसी भी कंप्यूटर का IP address ही होता हैं। इस एड्रेस का use कंप्यूटर नेटवर्क में Network Layer किया जाता हैं। ये एड्रेस 32 – Bit का होता हैं।

By reference : https://www.javatpoint.com/virtual-vs-physical-address

Example:-

  1.   190.10.134.76
  2.   191.167.136.78

Conclusion

इस आर्टिल्स में हमने सीखा what is physical address in hindi और what is logical address in hindi 

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और यदि ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी what is physical address in hindi और what is logical address in hindi को जानने हेल्प मिलेगी।

अगर आपको अभी भी what is physical address in hindi और what is logical address in hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके व्दारा पूछा गये सभी सवालों का जवाब दूँगा।

अगर आपको हमारे व्दारा दी जानकारी पसंद आती हैं और आप  ,Computer Science, इंटरनेट, IT, मॉडल टेक्नोलॉजी और new जानकारी पढ़ना अच्छा लगता हैं. तो आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर कर लो | अगर आपका हमको कोई नया सुझाब देना हैं तो वह भी बताये।

Related Posts

Leave a Comment