आज हम computer graphics का एक महत्वपूर्ण topic what is pixel in hindi में पढने जा रहे है. जो की computer graphics को अच्छे से समझने के लिये इसे जानना बहुत सरूरी है . तो चलिये शुरू करते है . hello दोस्तों Hindi me iT me आपका बहुत -बहुत अभिनन्दन है .
What is pixel in hindi
सबसे पहले हम pixel की full form जानलेते है . basically pixel शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है. pi + xel pi का मतलब picture xel का मतलब element यानि की (picture element ) है .
pixel किसी भी image की सबसे छोटी इकाई होती है . कोई भी picture अनेक pixel से मिलकर बना होता है . जो की row और column फोरम में अरेंगे होते है . ये pixel बहुत छोटे -छोटे dots, square, rectangle में होते है .
किसी भी एक pixel के तीन color से मिलकर बना होता red ,green Blue . तथा प्रत्येक color की value 8 bits की होती है . यानि की एक pixel की value 24 bits की होती है . 3 bytes का एक pixel.
जो हमारा computer केवल binary language ही समझता है . binary का base two होता है . इसलिय
2^8= 2*2*2*2*2*2*2*2=256
256*256*256=16.7 million color बन सकते इन तीन color को मिलाकर .
Pixel per inch
Pixel per inch का मतलब display में एक inch में कितने pixel है . इसे pixel per inch कहलाता है .
image resolution
image resolution को आसान शब्दों में समझे तो किसी image में pixel की कितनी संख्या है image resolution कहलाता है . जिस image में जितने अधिक pixel होंगे. उसकी quality उतनी ही अच्छी होगी .click
इनको भी पढ़े
- Big data architecture
- type of big data
- working model cloud computing
- software engineering characteristic
आशा करता हूँ आपको what is pixel in hindi समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद