Private Cloud की जानकारी हिंदी में।

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिक्ल में हम cloud computing के बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक Private cloud क्या हैं ( what is Private Cloud in Hindi ) के बारे में पढ़ने जा रहे हैं। और इसके अंदर के कई टॉपिक पढ़ेंगे जैसे Private cloud क्या हैं? इसके advantage और disadvantage आदि।

Private Cloud क्या हैं? | what is Private Cloud in Hindi

private cloud को internal cloud or corporate cloud के नाम से भी जाना जाता हैं। private cloud एक private आंतरिक नेटवर्क हैं। इस क्लाउड को आम जनता के लिये provide नहीं किया जाता हैं। इस में कुछ selected users को ही provide किया जाता हैं।

private cloud फ़ायरवॉल और internal hosting के माघ्यम से data को high level of security और privacy provide करता हैं।

private cloud भी एक cloud computing का मॉडल हैं। जिसके व्दारा किसी single user या organization को provide किया जाता हैं। private cloud को किसी organization’s के व्दारा अपने data सेन्टर या third party के व्दारा स्थापित किया जाता हैं, या किसी private cloud provider के माघ्यम में होस्ट किया जाता हैं।

आमतौर पर, end-user organization एक private cloud के लिये ज़िम्मेदार होता हैं। जिसमें चल रहे रखरखाव, अपग्रेड, OS, middleware और एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर का management करता हैं।

private cloud organizations के लिए server पर अधिक control रखने के साथ ही बेहतर security भी provide करता हैं। हालांकि इसके management के उच्च स्तर की आईटी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती हैं।

what is Private Cloud in Hindi

private cloud  का उपयोग क्यों करें? | निजी बादलों का उपयोग क्यों करें?

1. Security

private cloud security को अच्छे से maintenance करता हैं। क्योकिं private cloud पर जो internet ट्रैफ़िक होता हैं बो organization के अंदर ही सीमित होता हैं। Public cloud providers के लाखो users को handle करने के साथ-साथ उनके लेन-देन भी handle करता हैं।

2. performance

private cloud की performance काफी अच्छी होती हैं क्योकि इसमें multi-tenant hardware होते हैं इसके साथ ही workload सिमित होता हैं। कोई भी organizations अपनी bandwidth या infrastructure किसी के साथ शेयर नहीं करता हैं।

3. More Control

private cloud अपने resources और hardware का public clouds की तुलना में अधिक Control होता हैं। क्योकिं इस क्लाउड को कुछ selected users के व्दारा ही उपयोग किया जाता हैं।

private cloud के नुकशान | Disadvantages of Private Cloud

1. High cost

public cloud की तुलना में private cloud काफी मेहगा पड़ता हैं। क्योकि इस क्लाउड में resources और hardware का maintain खुद ही करना पड़ता हैं।  जिसके कारण ये मेहगा पड़ता हैं।

2. Restricted area

private cloud को किसी organization के भीतर ही एक्सिस किया जा सकता हैं। इसलिए इसे एक्सिस करने का क्षेत्र सीमित हैं।

3. Limited scalability

private cloud को एक limit तक ही scaled किया जा सकता हैं क्योकिं होस्ट किए गए संसाधनों की क्षमता के भीतर ही बढ़ाया जाता हैं।

4. Skilled people

private cloud को manage करने के लिए Skilled people की आवश्यकता होगी। read more

निष्कर्ष

आशा करता हूँ कि आज के इस आर्टिकल में आपको Private cloud in Hindi से सम्बंधित आपके सारे आंसर मिल गए होंगे।

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Private cloud क्या है?(what is Private Cloud in Hindi), Public cloud कैसे काम करता है?, Private Cloud के फायदे। इस आर्टिकल से संबधित आपका कोई प्रश्न हैं तो आप comment करें में आपकी कमेंट का जबाब जरूर दूंगा।

ऐसे ही IT, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये | जिससे आपको हमारी आने वाले नये आर्किल की notification प्राप्त हो सके।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और class mate के साथ ये जानकारी जरूर शेयर करें जिससे उनकी भी हेल्प हो सके।

Related Posts

Leave a Comment