Public Cloud की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी हैं।

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिक्ल में हम cloud computing के बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक Public cloud क्या हैं ( what is Public Cloud in Hindi ) के बारे में पढ़ने जा रहे हैं। और इसके अंदर के कई टॉपिक पढ़ेंगे जैसे public cloud क्या हैं? इसके advantage और disadvantage आदि।

Public Cloud क्या हैं? | what is Public Cloud in Hindi

Public Cloud IT का एक ऐसा model हैं। जहां पर client की Demand per On-Demand Computing Services and Infrastructure को किसी Third Party व्दारा Provide कराया जाता हैं। 

इस Cloud Infrastructure को अनेक Organization के द्वारा Use किया जाता है। Simple शब्दों मे समझे तो Public Cloud एक ऐसा model होता है जहां पर Cloud Company अपने Infrastructure को पब्लिक के use के लिए अपनी सर्विस प्रोवाइड कराती हैं। और सर्विस के आधार पर client से fee charge करती हैं।

इसे एक Example के द्वारा समझे हैं। माना की आप google की कोई सर्विस लेना चाहते हैं। जैसे की google Drive तो आपसे google इस service को देनें के लियें कुछ fee चार्ज करेगा।

आज Public Cloud provider कंपनी अपने client के लिये बहुत सारी सर्विस provide कराती हैं। जैसेकि Iaas (Infrastructure As A Services), Saas ( Software As A Services), Paas (Platform As A Services) इन सभी सर्विस प्रोवाइड कराती हैं इसके बदले मे Fee Charge करती है।

what is Public Cloud in Hindi

Public cloud कैसे काम करता है? | How to Work Public Cloud in Hindi

जितनी भी public cloud provider कंपनी हैं। वो सभी कंपनी अपनी सर्विस जैसे Data Center का Virtually Partition करके Virtual Machine में divide कर देती हैं। इस Virtual Machine को Rent के तो पर client को प्रोवाइड कराया जाता हैं। जिसमें cloud Based Service होती हैं।

जैसे की Iaas (Infrastructure As A Services), Saas ( Software As A Services), Paas (Platform As A Services) इन सभी सर्विस प्रोवाइड कराती हैं इसके बदले मे Fee Charge करती है।

Public Cloud के फायदे | Benefits Of Public Cloud in Hindi

जैसा की हम बात कर चुके हैं। Public cloud पुब्लिकि provide किया जाता हैं। जिसमें Service Provider अपने Resources internet के व्दारा public को available करती हैं। जैसे Google Drive, Google Doc, Google Sheet, Microsoft Office 365 आदि। ये सभी service पब्लिक के प्रोवाइड की जाती हैं।

1. Pay As You Go

public cloud के बहुत से फायदे हैं। लेकिन सबसे बड़े फायदे की बात करे तो इसमें In-house setup से बहुत ज्यादा सस्ता होता है। क्योंकि इसमें किसी भी owner को किसी भी server Equipment or Hardware की ज़रूरत नहीं पड़ती। इस सर्विस के अंदर server और Storage Space या कोई अन्य सर्विस को Rent में दिया जाता हैं।

इसलिए इस सर्विस में client को उतना ही Pay करना पड़ता हैं। जितनी बो सर्विस use कर रहा हैं।

2. Scalability

इस service में Scalability का उपयोग अच्छे से किया जा सकता हैं। जैसे हमने अपना कोई काम स्टार्ट किया starting में हमको कम रिसोर्स की जरूरत होगी। बाद में हम अपने रिसोर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से बड़ा सकते हैं।

3. Low Cost

Public cloud की private या hybrid क्लाउड की तुलना में कम लागत होती है, क्योंकि यह बड़ी संख्या में consumers के साथ समान resources devide कर दिया जाता हैं। जिससे लागत कम हो जाती हैं।

4. Location Independent

Public cloud की सर्विस लोकेशन independent होती हैं। क्योंकि इसकी सर्विस को internet के व्दारा कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता हैं।

5. Save Time

public cloud में , cloud service provider ही सभी data centers और रखरखाव के लिए दुख जिमेदार होती हैं। इसके साथ cloud user का कोई लेना देना नहीं होता हैं। जिससे user के पास आपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए टाइम मिल जाता हैं।

इसलिए cloud user अपनी connectivity करने के बाद, अपने नए product को deploy करने और प्रोडक्ट में नये updates लेन के लिए time बच जाता हैं।

6. Quickly and easily set up

कोई भी Organizations बहुत आसानी से इंटरनेट पर public cloud खरीद कर बहुत ही कम time में cloud service provider के माध्यम से आपने product को deployed और कॉन्फ़िगर कर सकता हैं।

7. Business Agility

Public cloud में माघ्यम से अपनी सर्विस को बड़ी आसानी से घटा, बढ़ा सकता हैं। जैसेकि आपने 5 GB स्टोरेज खरीदी स्टार्टिंग में आप चाहते हैं 10 GB तो आप आसानी से कर सकते हैं।

Disadvantages of Public Cloud in Hindi

जैसा की हम जानते हैं किसी भी चीज के जितने फायदे होते हैं उसका कोई न कोई नुकशान जरूर होता हैं। उसी प्रकार public cloud के भी नुकशान होते हैं। इसे कुछ नुकशान कुछ इस प्रकार हैं।

1. Low Security

Public Cloud का एक बहुत बड़ा इशू low security हैं। क्योकि इसके अंदर सभी resources को publicly shared किया जाता हैं। जिसकी बजह से security आ सकता हैं।

2. Performance

public cloud में को हम इंटरनेट के व् व्दारा एक्सेस किया जाता हैं। अर्थात अगर इंटरनेट स्पीड स्लो हैं तो क्लाउड को एक्सेस करने में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता हैं।

इसके साथ ही क्लाउड के सभी resources पब्लिक के बीच divide कर दिया जाता हैं जिसकी बजह से performance का इशू आ सकता हैं।

3. Less customizable

Public cloud में private cloud  के कम्पैरिजन में customizable कम होती हैं read more

FAQ प्रश्न – 

  1. Public Cloud क्या हैं?

    Public cloud पुब्लिकि provide किया जाता हैं। जिसमें Service Provider अपने Resources internet के व्दारा public को available करती हैं।

  2. Public Cloud के फायदे।

    इस service में Scalability का उपयोग अच्छे से किया जा सकता हैं। जैसे हमने अपना कोई काम स्टार्ट किया starting में हमको कम रिसोर्स की जरूरत होगी। बाद में हम अपने रिसोर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से बड़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूँ कि आज के इस आर्टिकल में आपको Public cloud in Hindi से सम्बंधित आपके सारे आंसर मिल गए होंगे।

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Public cloud क्या है?(what is Public Cloud in Hindi), Public cloud कैसे काम करता है?, Public Cloud के फायदे। इस आर्टिकल से संबधित आपका कोई प्रश्न हैं तो आप comment करें में आपकी कमेंट का जबाब जरूर दूंगा।

ऐसे ही IT, Computer Science से रिलेटेड जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये | जिससे आपको हमारी आने वाले नये आर्किल की notification प्राप्त हो सके।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और class mate के साथ ये जानकारी जरूर शेयर करें जिससे उनकी भी हेल्प हो सके।

Related Posts

Leave a Comment