what is TCP mode in hindi? | what is IP model hindi? 2023

आज हम computer networking सिखने की इस सीरीज what is TCP mode in hindi? | what is IP model hindi? और Disadvantage of TCP/IP Model in Hindi, Advantage of TCP/IP Model in Hindi के बारे में पढ़ेंगे। friends Hindi me IT में आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं।

what is TCP mode in hindi? | what is IP model hindi?

TCP या IP का पूरा नाम Transmission control protocol (TCP) / internet protocol (IP) हैं। ये मॉडल इंटरनेट के सभी रूल्स का एक packets हैं। internet कैसे काम करता हैं यही इसका निर्णय लेता हैं।

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा हैं। की ये web(www) का एक protocol हैं। इसे हम इंटरनेट भी कह सकते हैं। सभी network और protocol Transmission control protocol (TCP) / internet protocol (IP) model ही पर काम करते हैं।  इस model के अंदर इंटरनेट के सभी packets को send करने के लिए बनाया गया हैं।

protocol Transmission control protocol (TCP) / internet protocol (IP) model को end-to-end communication करने के लिए develop किया गया था। इसे सन 1970 से 1980 के बीच US के एक Department ने develop किया था। जिसका नाम Department of Defense (D.O.D.) था।

इस मॉडल का main उद्देश्य अधिक से अधिक दूरी पर भी communication को आसान बनाना था। इस मॉडल का use करके हम लंबी दूरी पर स्थित network से भी connect होकर communication कर सकते हैं।

इस model का use network में किसी भी computer को किस प्रकार के internet से connect होना हैं। तथा data का communication किस प्रकार होना हैं। ये निर्धारित करता हैं। जब की network में बहुत सरे compuet आपस में जुड़े होते हैं तो यह model एक virtual network का निर्माण करता हैं।

ये model कनेक्शन ओरिएंटेड तथा रिलाएबल model protocal हैं। ये model किसी भी network में data को भेजने से पहले connection को verify करता हैं। ये model client server संचार मॉडल का use करता हैं। जिसके अंदर कोई भी एक कंप्यूटर request करता हैं और कोई अन्य कंप्यूटर उस request के बदले रेस्पोंस करता हैं।

what is TCP mode in hindi  what is IP model hindi 2023

what is TCP/IP protocal? | TCP/IP protocal क्या हैं?

इस मॉडल के main दो भाग होता हैं। जिनसे मिलकर बनाना हैं।

  1. TCP Protocol-Transmission control Protocol
  2. IP Protocol- Internet Protocol

TCP Protocol-Transmission control Protocol

इस protocal में data sender और data रिसीवर के बीच एक connection बनता हैं। Transmission control protocol (TCP) protocal एक ऐसा protocal हैं जिसमें एक connection ओरिएंटेड तथा रिलाएबल होता हैं।

ये protocal data ट्रांसफर करने से पहले connection को verify करता हैं।

IP Protocol- Internet Protocol

internet के व्दारा एक computer से दूसरे computer में data ट्रांसफर करने लिए ruls का set internet protocal कहलाता हैं।

जब हम internet के व्दारा data को एक computer से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर किया जाता हैं तो उस डाटा को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित किया जाता हैं। जिसे हम पैकेट कहते हैं। प्रत्येक पैकेट के साथ IP address जुड़ा होता हैं।

Transmission control protocol (TCP) तथा internet protocol (IP) मॉडल की कितनी लेयर होती हैं?

इस मॉडल में मुख्य 4 लेयर होती हैं।

  1. नेटवर्क लेयर (Host-to-network (network access) layer)
  2. इंटरनेट लेयर (Internet layer)
  3. ट्रांसपोर्ट लेयर (Transport layer)
  4. एप्लीकेशन लेयर (Application layer)

नेटवर्क लेयर (Host-to-network (network access) layer)

ये इस मॉडल की सबसे निम्नतम लेयर हैं। ये लेयर डाटा link और physical लेयर का combination हैं। ये लेयर same network में 2 computer में बीच data को ट्रांसफर किया जा सकता हैं। इस लेयर का use सबसे ज्यादा Host-to-Host communication किया जा सकता हैं।

इस लेयर से IP address को physical address से map करता है। इस लेयर की भी दो लेयर होती हैं जिनको sub लेयर कहते हैं।

  1. मैक सब-लेयर
  2. फिजिकल सब-लेयर

इंटरनेट लेयर (Internet layer)

ये लेयर दो लेयर के बीच स्थित होती हैं Transport layer और Application layer इस लेयर का काम network में बीना connection के संचार कराती हैं। इस लेयर data डाटाग्राम में होता हैं। ये डाटाग्राम source और destination के IP address को रखता हैं। इसी बजह से data को आसानी से रिसीव और send किया जा सकता हैं।

दो या दो से अधिक network आपस में होते हैं। इस चीज को inter-networking कहते हैं। इसे control करने के लिए internet लेयर की आवश्यकता होती हैं।

इस लेयर ही host और रिसीवर के बीच communication करने के लिए जिस IP address की जरूरत होती हैं यही देती हैं।

इस लेयर के अंदर तीन main protocal का use किया जाता हैं।

  1. IP Protocol (Internet Protocol)
  2. ARP Protocol (Address Resolution Protocol)
  3. ICMP (Internet Control Message Protocol)

IP Protocol (Internet Protocol)

internet Protocol का main काम source और destination तक packets को भेजना होता हैं। IP address के आज दो वैरिएंट हैं।

  1. IPv4
  2. IPv6

ARP Protocol (Address Resolution Protocol)

address resolution protocol का काम IP address से physical address को खोजना हैं। और उससे कनेक्ट करना होता हैं।

ICMP (Internet Control Message Protocol)

internet control message protocol का main काम host को जो भी network में problem आती हैं उसके बारे में बताता हैं।

ट्रांसपोर्ट लेयर (Transport layer)

ये लेयर application लेयर और internet लेयर के बीच होती हैं। इस लेयर के व्दारा data को ट्रांसमिशन, flow control और connection कराती हैं। application लेयर से transport layer में जाता हैं तो डाटा सेगमेंट में विभाजित हो जाता हैं। और डाटा इसी सेगमेंट में सेंड किया जाता हैं।

इस लेयर के main दो भाग होते हैं।

  1.  Transmission control protocol (TCP)
  2. User datagram Protocol (UDP)

एप्लीकेशन लेयर (Application layer)

ये लेयर Transmission control protocol (TCP) / internet protocol (IP) मॉडल की सबसे main लेयर हैं। इस लेयर से ही user को communication मिलता हैं। ये लेयर ही transport layer को डाटा सेंड करती हैं।

इस लेयर का main काम high level Protocol को control करती हैं। इसी लेयर की बजह से use किसी भी application से सीधा intrect करता हैं। जैसेकी:- web ब्राउज़र , email

इसमें मैं चार protocal use किये जाते हैं।

  1. HTTP (Hypertext Transfer Protocol) और HTTPS (HTTP-Secure)
  2. SNMP (Simple Network Management Protocol)
  3. SMTP (Simple Mail Transfer Protocol)
  4. DNS (Domain Name System)

HTTP (Hypertext Transfer Protocol) और HTTPS (HTTP-Secure)

इस protocal से हम internet के डाटा को आसानी से access कर सकते हैं। इस data का कोई भी फॉर्मेट हो सकता हैं। text, audio, video, image

SNMP (Simple Network Management Protocol)

इस protocal को हम एक fremwork हैं। इसका use internet की दुनिया में computer को manage करने के लिए किया जाता हैं।

SMTP (Simple Mail Transfer Protocol)

इस protocal का use एक email से दूसरे email में data को send करने लिये किया हैं।

DNS (Domain Name System)

इस protocal का use IP address को map किया जाता हैं।

TCP/IP की सर्विस

  1. stream delivery service.
  2. sending and receiving buffers.
  3. full duplex service.
  4. connection oriented.
  5. reliable service.

Advantage of TCP/IP Model in Hindi

  1. ये model दो अलग-अलग divice के बीच connection बनाने में हेल्प करता हैं।
  2. ये model operating system पर dependent नहीं हैं।
  3. ये मॉडल routing protocal को saport करता हैं।
  4. यह मॉडल client-server architecture हैं।
  5. open protocal suite हैं।

Disadvantage of TCP/IP Model in Hindi

इस मॉडल के नुकसान भी हैं।

  1. ये model बहुत जटिल हैं।
  2. इस मॉडल की ट्रांसपोर्ट लेयर जो हैं वह पैकेटों को डिलीवरी की गारंटी नहीं होती हैं।
  3. इस मॉडल में protocal को replace नहीं किया जा सकता हैं।
  4. इस मॉडल को नयी technology में describe करना सही नहीं होता हैं।
  5. ये मॉडल wide area network (WAN) के लिए design किया गया हैं।

Reference:- https://www.geeksforgeeks.org/tcp-ip-model/

Conclusion

इस आर्टिल्स में हमने सीखा what is TCP mode in hindi? | what is IP model hindi? और Disadvantage of TCP/IP Model in Hindi, Advantage of TCP/IP Model in Hindi 

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और यदि ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी what is TCP mode in hindi? | what is IP model hindi? और Disadvantage of TCP/IP Model in Hindi, Advantage of TCP/IP Model in Hindi को जानने हेल्प मिलेगी।

अगर आपको अभी भी what is TCP mode in hindi? | what is IP model hindi? और Disadvantage of TCP/IP Model in Hindi, Advantage of TCP/IP Model in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके व्दारा पूछा गये सभी सवालों का जवाब दूँगा।

अगर आपको हमारे व्दारा दी जानकारी पसंद आती हैं और आप  ,Computer Science, इंटरनेट, IT, मॉडल टेक्नोलॉजी और new जानकारी पढ़ना अच्छा लगता हैं. तो आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर कर लो | अगर आपका हमको कोई नया सुझाब देना हैं तो वह भी बताये।

Related Posts

Leave a Comment