इस आर्टिकल में हम what is variable in C in Hindi | C में variable क्या होते हैं? और Types of Variables in C in Hindi | C में variable के प्रकार के बारे में जानेंगे. दोस्तों hindi me iT me आपका बहुत बहुत अभिनान्दन हैं.
what is variable in C in Hindi | C में variable क्या होते हैं?
C programming language में वैरिएबल मेमोरी लोकेशन का एक नाम होता हैं. variable का use c programming में data को store करने के किया जाता हैं. variable की value हमेशा एक ही नही रहती हैं. इसकी value change होती रहती हैं. variable को एक बार define करने के बाद इसे बार-बार किया जा सकता हैं.
अलग-अलग प्रकार के variable को अलग-अलग amounts में memory allocate की जाती हैं.
variable के व्दारा memory location का प्रतिनिधित्व करने का एक तरीका का हैं. जिसे आसानी से पहचाना जा सके.
variable declare करने का syntax इस प्रकार हैं:-
type variable_name;
C programming में variable declare करने के लिए पहले variable का type declare करनाहोता हैं उसके बाद variable का name होता हैं जैसे की आप ऊपर syntax में देख सकते हैं.
variable declare करने के कुछ Example
int a; float b; char c;
Rules for defining variables in Hindi | variable declare करने के rules
- variable के नाम की starting alphabets, digits, और underscore हो सकता हैं.
- variable का नाम किसी digit से start नहीं हो सकता हैं.
- variable के नाम के बीच में whitespace नहीं दे सकते.
- C programming में variable का नाम reserved keyword नहीं हो सकता हैं. जैसे int, float, char, main, return आदि .
Example:
int a; ---> सही int 2b ---> गलत int _a ---> सही int name last ---> गलत int name_last ---> सही int a2 ---> सही int main ---> गलत
Types of Variables in C in Hindi | C में variable के प्रकार
C programmig में कई प्रकार के variable होते हैं.
- local variable
- global variable
- static variable
- automatic variable
- external variable
what is local variable in C in Hindi | C में local variable क्या हैं?
C programming में local variable वे होते हैं जो किसी function या block के अंदर declared किये जाते हैं. इन variable को function या block के बाहर use नहीं कर सकते हैं. उन्हें local variable कहते हैं.
यानीं की जो variable किसी function या block के अंदर declared किये जाते हैं. वे variable उस function या block में ही use कर सकते हैं. use function से बाहर use नहीं किया जा सकता हैं.
Example:-
#include <stdio.h> void function() { int x = 10; // local variable } int main() { function(); }
what is global variable in C in Hindi | C में global variable क्या हैं?
C programming में global variable वे होते हैं जिनको किसी function या block के बाहर declared किया जाता हैं. इनको program के starting में ही declared कर दिया जाता हैं.
global variable का access पूरे program में किसी भी function, block या कहीं access किया जा सकता हैं.
Example:-
#include <stdio.h> int a = 20;//global variable
void function1() { printf("%d\n" , a); }
void function2() { printf("%d\n" , a); }
int main() { function1(); function2(); return 0; }
what is static variable in C in Hindi | static variable क्या हैं?
C programming में static variable वे variable होते हैं जिनकी value change नहीं होती हैं. इस variable की value किसी भी function या block में same ही होती हैं.
इस variable को static keyword के साथ declared किया जाता हैं.
Example:-
#include <stdio.h> void function() { int a = 15;//local variable static int b = 25;//static variable a = a + 5; b = b + 5; printf("\n%d,%d",x,y); }
int main() { function(); function(); function(); return 0; }
Output :-
20,30 20,35 20,40
what is automatic variable in C in Hindi | C में automatic variable क्या हैं?
C programming में सभी variable को block के अंदर declared किये जाता है. वे default रूप से automatic variables होते हैं. इन variable का auto keyword के साथ declare करके स्पष्ट कर सकते हैं. autometic variable local variable के सामान होते हैं.
Example:
#include <stdio.h> void function() { int a=10;//local variable (also automatic) auto int b=20;//automatic variable } int main() { function(); return 0; }
what is external variable in C in Hindi | C में external variable क्या हैं?
C programming में External variables को कई file के बीच में use किया जाता हैं. C में extern keyword का use करके आसानी से External variables को declare कर सकते हैं.
Example:- https://www.geeksforgeeks.org/variables-and-keywords-in-c/
extern int x=10;//external variable
By reference by :-
आशा करता हूँ what is variable in C in Hindi | C में variable क्या होते हैं? और Types of Variables in C in Hindi | C में variable के प्रकार आपको पसंद आई होगी. अगर आपको इससे related कोई question पूछना हैं तो आप comment करके पूछ सकते है. अगर हमारे व्दारा की जानकर अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यबाद
FAQ प्रश्न :-
प्रश्न – what is variable in C in Hindi | C में variable क्या होते हैं?
उत्तर – C programming language में वैरिएबल मेमोरी लोकेशन का एक नाम होता हैं. variable का use c programming में data को store करने के किया जाता हैं. variable की value हमेशा एक ही नही रहती हैं. इसकी value change होती रहती हैं. variable को एक बार define करने के बाद इसे बार-बार किया जा सकता हैं.
प्रश्न – Types of Variables in C in Hindi | C में variable के प्रकार
उत्तर – local variable
global variable
static variable
automatic variable
external variable