wireless network kya hain | परिचय का वायरलेस नेटवर्किंग
wireless networking के ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जिसकी सहायता से दो या दो से अधिक computers को बिना किसी wire (तार) के connect कर सकते हैं। उसके साथ थी उन कम्प्यूटर्स के बीच communication कर सकते हैं। अर्थात डाटा का आदान प्रदान किया जा सकता हैं। इसे ही वायरलेस नेटवर्किंग करते हैं। इस टेक्नोलॉजी का सबसे अच्छा example ब्लूटूथ हैं। इसका उसे आपने कभी न कभी जरूर किया होगा।
- what is DNS in hindi? | Domain name system क्या हैं?
- what is TCP mode in hindi? | what is IP model hindi?
wireless network के प्रकार
अगर हम इस नेटवर्क की बात करे तो से basically दो प्रकार के होते हैं।
- Peer-to-peer (P2P)
- Access point
Peer-to-peer (P2P)
इस टेक्नोलॉजी को ad-Hoc भी कहते हैं। इसमें दो या दो से अधिक कम्प्यूटर्स को Network Interface Card टेक्नोलॉजी का use wireless तरीके से कनेक्ट करते हैं जिससे कम्प्यूटर्स आपस में कम्यूनिकेट करते हैं।
इस नेटवर्क के अंदर सभी कंप्यूटर एक सीमा के भीतर ही होते हैं। जोकि central access point के बीना communication होता हैं। इस नेटवर्किंग से हम अपने कंप्यूटर से file प्रिंटर तक भेज कर प्रिंट कर सकते हैं। परन्तु इस टेक्नोलॉजी का use करके हम वायर्ड LAN डिवाइस use नहीं कर सकते हैं।
इसका उपयोग बहुत छोटा wireless group बनाने के लिऐ use किया जाता हैं।
Access point
इस टेक्नोलॉजी को Access point या Infrastructure wireless LAN के नाम से भी जाना जाता हैं। इस टेक्नोलॉजी में wireless network बनाने के लिए Access point का उपयोग किया जाता हैं। इस टेक्नोलॉजी में कोई भी वायरलेस डिवाइस Access point से कनेक्ट होता हैं।
इसमें Access point एक हब की तरह काम करता हैं। इससे wireless device को इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिलती हैं।
ये start टोपोलॉजी की तरह होता हैं।
Wireless Local Area Network(WLAN) | wareless लोकल एरिया नेटवर्क
इस टेक्नोलॉजी में कई कम्प्यूटर्स को आपस में कनेक्ट करने के लिए Wireless Local Area Network (WLAN) का use किया जाता हैं। इसकी limit सिमित होती हैं अर्थात ये एक पर्टिकुलर एरिया को ही कवर करता हैं। इसकिये इस नेटवर्क को use करने के लिए उसी एरिया के भीतर रहना पड़ेगा।
इसका use किसी भी ओर्गनइजेशन में सभी कंप्यूटर को आपस में क्यूनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं।
Wireless Wide Area Network (WWAN) | वायरलेस वाइड एरिया नेटवर्क
इसके के नाम से ही पता चल रहा की इसका use दो शहर या देश के बीच wireless connection करते हैं। इसमें रेडियो या mobile का use करके इस नेटवर्क को बनाया जाता हैं।
इस टेक्नोलॉजी में data ट्रांसफर करने के लिये General Packet Radio Service (GPRS), Code Division Multiple Access (CDMA) 2000, cellular network technologies such as Global System for Mobile (GSM), Cellular Digital Packet Data (CDPD), और Mobitex का use करते हैं।
Wireless Personal Area Network (WPAN) | वायरलेस पर्सनल एरिया नेटवर्क
इस नेटवर्क का use बहुत कम दुरी पर डिवाइस को कनेक्ट करने में हेल्प करता हैं। जैसे की ब्लूटूथ। इसमें डिवाइस को लगभग 10 मीटर के भीतर डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
Wireless Metropolitan Area Network (WMAN) | वायरलेस मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
इस टेक्नोलॉजी में एक एंटेना की हेल्प से दो शहर या कस्बो को कनेक्ट किया जाता हैं।
what is physical address in hindi | what is logical address in hindi?
वायरलेस नेटवर्किंग के फायदे
- इसमें दो डिवाइस के बीच communication करने के लिए केबल(wire) की जरूरत नहीं होती हैं। बीना wire के ही कनेक्ट कर सकते हैं।
- इस नेटवर्क को install करना फाफी आसान हैं।
- इस नेटवर्क में स्पीड अच्छी मिलती हैं।
- इस नेटवर्क के अंदर डिवाइस को इधर से उधर ले जा सकते हैं।
Reference:- https://www.tutorialspoint.com/Wireless-Networks
Conclusion
इस आर्टिल्स में हमने सीखा wireless network kya hain, इसके प्रकार और फायदे
दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और यदि ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी wireless network kya hain, इसके प्रकार और फायदे को जानने हेल्प मिलेगी।
अगर आपको अभी भी wireless network kya hain, इसके प्रकार और फायदे से संबंधित कोई भी प्रश्न या Doubt है तो आप कमेंट्स के जरिए हमसे पुछ सकते है। मैं आपके व्दारा पूछा गये सभी सवालों का जवाब दूँगा।
अगर आपको हमारे व्दारा दी जानकारी पसंद आती हैं और आप ,Computer Science, इंटरनेट, IT, मॉडल टेक्नोलॉजी और new जानकारी पढ़ना अच्छा लगता हैं. तो आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कर कर लो | अगर आपका हमको कोई नया सुझाब देना हैं तो वह भी बताये।
FAQ प्रश्न-
what is wireless network in hindi
wireless networking के ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जिसकी सहायता से दो या दो से अधिक computers को बिना किसी wire (तार) के connect कर सकते हैं।
types of wireless network in hindi
अगर हम इस नेटवर्क की बात करे तो से basically दो प्रकार के होते हैं।