Basically cloud computing के वोर्किंग model two type के होते है . तो आज हम इस आर्टिकल में cloud computing के वोर्किंग model के बारे पढ़ेंगे तो चलिए शिरू करते है . hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत -बहुत अभिनन्दन है . working model for cloud computing in hindi .
- Deployment model
- Service Model
1 Deployment model
Deployment model का मतलब है . की आप cloud को किस प्रकार access कर रहे हो उसे deployment model कहते है .
डिप्लॉयमेंट model चार type के होते है .
- Public cloud
- Private cloud
- Hybrid cloud
- Community cloud
1. Public cloud
Public का मतलब ये open source होती है. यानि की कोई भी access कर सकता है . ये secure कम होता है .
2. Private cloud
Private cloud को केवल किसी एक स्टाप कंपनी या organization में use कर सकते है .इसकी security high होती है .
3. Hybrid cloud
Hybrid का simple सा मतलब है . ये public और private दोनों को मिलाकर बनता है .इसमें जो critical activity होती है वह private होती है .
4.community cloud
community cloud को कुछ company मिलकर बनती है .ये केवल group ऑफ़ organization में ही access कर सकते है .
अब हम करते है service मॉडल की .
2.service model
service model वो होते है . जो cloud provide करता है कुछ service को आपने यूजर को . service के उपर based होती है . service model basically तीन टाइप की होती है .
1.SaaS ( software as a service)
software as a service में application use करते है cloud पर . cloud basically सॉफ्टवेर provide करता है .
जैसे :-
- Email cloud के द्वारा use करते है .
- गेम भी cloud पर ही based होते है .
- एक बहुत जरुरी application जो company में बहुत use होती है .CRN (costumer relationship number) जो की cloud पर ही based होती है .
2. Paas (platform as a service )
ये service model एक platform provide अपने user को .
- database
- deployment tool
- Service provide करता है रन टाइम environment में .
3. Iaas (Infrastructure as a Service)
इस service का basically user को infrastructure provide करना है .
जैसे :-
- virtual machine
- storage device
- network
- basically Infrastructure as a Service आपने user को fundamental resource provide करता है .click
इनको भी पढ़े
- what is cloud computing
- application of computer graphics
- software engineering characteristics
- overview of software of evolution
आशा करता हूँ आपको working model for cloud computing in hindi समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद