working model cloud computing in hindi |

Basically cloud computing के वोर्किंग model two type के होते है . तो आज हम इस आर्टिकल में cloud computing के वोर्किंग model के बारे  पढ़ेंगे तो चलिए शिरू करते है . hello दोस्तों Hindi me iT में आपका बहुत -बहुत अभिनन्दन है .  working model for cloud computing in hindi .

  1. Deployment model
  2. Service Model

1 Deployment model

Deployment model का मतलब है . की आप cloud को किस प्रकार access कर रहे हो उसे  deployment model कहते है .

डिप्लॉयमेंट model चार type के होते है .

  1. Public cloud
  2. Private  cloud
  3. Hybrid cloud
  4. Community cloud

working model for cloud computing in hindi

1. Public cloud

Public का मतलब ये open source होती है. यानि की कोई भी access कर सकता है . ये  secure  कम होता  है .

2.  Private cloud

Private cloud को केवल किसी एक स्टाप कंपनी या organization   में use कर सकते है .इसकी security high होती है .

3. Hybrid  cloud

Hybrid का simple सा मतलब है . ये public और private दोनों को मिलाकर बनता है .इसमें जो critical activity होती है वह private होती है .

4.community cloud

community cloud को कुछ company मिलकर बनती है .ये केवल group ऑफ़ organization में ही access कर सकते है .

अब हम करते है service मॉडल की .

2.service model

service model वो होते है . जो cloud provide करता है कुछ service को आपने यूजर को . service के उपर based होती है . service model basically तीन टाइप की होती है .

1.SaaS  ( software as a service)

software as a service में  application use करते है cloud पर . cloud basically सॉफ्टवेर provide करता है .

जैसे :-

  • Email cloud के द्वारा use करते है .
  • गेम भी cloud पर ही based होते है .
  • एक बहुत जरुरी application जो company में बहुत use होती है .CRN (costumer relationship number) जो की cloud पर ही based होती है .

2. Paas  (platform as a service )

ये service model एक platform provide अपने user को .

  • database
  • deployment tool
  • Service provide करता है रन टाइम environment में .

working-model-for-cloud-computing-in-hindi-

3. Iaas (Infrastructure as a Service)

इस service का basically user को infrastructure provide करना है .

जैसे :-

  • virtual  machine
  • storage device
  • network
  • basically Infrastructure as a Service  आपने user को fundamental resource provide करता है .click

इनको भी पढ़े 

आशा  करता हूँ आपको working model for cloud computing in hindi  समझ में गया होगा . अगर आपको इससे related कोई question पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है . हम आपकी comment का जबाब जरुर देंगे . अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment करके जरुर बताये और आपका हमको कोई सुझाब हो तो उसे भी जरुर बताये . दोस्तों आपसे एक request है . आप इस जानकारी को आपने दोस्तों , रेस्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे | धन्यबाद

Related Posts

Leave a Comment